Scuffle between BJP MLA GS Dharmesh and former state minister Rambabu Harit VIDEO: आगरा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई, शवयात्रा के दौरान ही भिड़ गए दोनों, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Scuffle between BJP MLA GS Dharmesh and former state minister Rambabu Harit

VIDEO: आगरा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई, शवयात्रा के दौरान ही भिड़ गए दोनों

आगरा में लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंत्येष्टि कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री राम बाबू हरित और विधायक जीएस धर्मेश के बीच बहस के बाद धक्का मुक्की हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: आगरा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई, शवयात्रा के दौरान ही भिड़ गए दोनों

यूपी के आगरा में भाजपा विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित के बीच बहस के बाद धक्का-मुक्की हो गई। हरित पर धर्मेश को मिक्का मारने का आरोप भी आरोप है। हालांकि अभी दोनों कुछ बोल नहीं रहे हैं। वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ये मामला अर्जुन नगर में सुबह 11 बजे लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंत्येष्टि कार्यक्रम के दौरान है।

सोमवार को अर्जुन नगर में लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश ने पूर्व मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित को साइड हटने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई। गनर और अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग कराया। हालांकि किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें:बुलडोजर ऐक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को लगाई फटकार, कहा- अंतरात्मा…
ये भी पढ़ें:लगातार 8 साल तक बागडोर संभालने वाले पहले CM भी बने योगी, सभी को पीछे छोड़ा
ये भी पढ़ें:222 अपराधी ढेर, 8118 घायल…योगी ने बताया कैसे 8 साल में अपराधियों पर कसी नकेल
ये भी पढ़ें:जहां आया रिपोर्ट कार्ड, उसी शहर में रेप; योगी सरकार के 8 साल पर अखिलेश यादव

इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री डॉ रामबाबू हरित का कहना है कि लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजी लाल कुशवाहा की सब यात्रा के दौरान उनका वह लोग चल रहे थे। विधायक धर्मेश भी साथ में चल रहे थे इस दौरान जीएस धर्मेश ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। इसका विरोध करने के दौरान उन्हें हल्का धक्का लग गया था। जिससे वह लड़खड़ा गए थे। हरित का कहना है कि उन्होंने कोई मुक्का नहीं मारा। ना ही इस मामले में वह कोई तहरीर दी है। बाकी धर्मेश विधायक हैं वह जो चाहे शो करें। वहीं, इस प्रकरण में अभी विधायक जीएस धर्मेश से बात नहीं हो पाई है।