VIDEO: आगरा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई, शवयात्रा के दौरान ही भिड़ गए दोनों
आगरा में लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंत्येष्टि कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री राम बाबू हरित और विधायक जीएस धर्मेश के बीच बहस के बाद धक्का मुक्की हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूपी के आगरा में भाजपा विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित के बीच बहस के बाद धक्का-मुक्की हो गई। हरित पर धर्मेश को मिक्का मारने का आरोप भी आरोप है। हालांकि अभी दोनों कुछ बोल नहीं रहे हैं। वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ये मामला अर्जुन नगर में सुबह 11 बजे लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंत्येष्टि कार्यक्रम के दौरान है।
सोमवार को अर्जुन नगर में लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश ने पूर्व मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित को साइड हटने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई। गनर और अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग कराया। हालांकि किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री डॉ रामबाबू हरित का कहना है कि लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजी लाल कुशवाहा की सब यात्रा के दौरान उनका वह लोग चल रहे थे। विधायक धर्मेश भी साथ में चल रहे थे इस दौरान जीएस धर्मेश ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। इसका विरोध करने के दौरान उन्हें हल्का धक्का लग गया था। जिससे वह लड़खड़ा गए थे। हरित का कहना है कि उन्होंने कोई मुक्का नहीं मारा। ना ही इस मामले में वह कोई तहरीर दी है। बाकी धर्मेश विधायक हैं वह जो चाहे शो करें। वहीं, इस प्रकरण में अभी विधायक जीएस धर्मेश से बात नहीं हो पाई है।