Uttarakhand Roadways crushed two bike riders four including couple died यूपी में उत्तराखंड रोडवेज का कहर, दो बाइक सवारों को रौंदा, दंपति समेत चार की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Uttarakhand Roadways crushed two bike riders four including couple died

यूपी में उत्तराखंड रोडवेज का कहर, दो बाइक सवारों को रौंदा, दंपति समेत चार की मौत

लखीमपुर खीरी में मंगलवार को उत्तराखंड की रोडवेज बस नेबाइक सवारों को बस ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकी घटना से से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीTue, 25 March 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में उत्तराखंड रोडवेज का कहर, दो बाइक सवारों को रौंदा, दंपति समेत चार की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बाइक सवारों को बस ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह हादसा मंगलवार दोपहर बाद मैलानी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-730 पर जंगल के बीच महुरैना डिपो के पास हुआ। बताते हैं कि भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय शिवकुमार, 30 वर्षीय पत्नी राधा, 8 वर्षीय बेटा वेदांश और 55 वर्षीय पिता दाताराम के साथ ससुराल संसारपुर आए थे। यहां उनकी सास की मौत हो गई थी। मंगलवार दोपहर दो बाइकों से यह सभी लोग मैलानी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर गोला की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऋषिकेश डिपो की बस ने दोनों बाइकों को रौंद डाला।

हादसे में शिव कुमार, उसकी पत्नी राधा, बेटे देवांश और पिता दाताराम की मौत हो गई। शिव कुमार की चार साल की बेटी शिवी को भी चोटें आई हैं। वहीं, बस की चपेट में आकर मैलानी थाना क्षेत्र के ही लाल्हापुर निवासी राकेश अवस्थी, 25 वर्षीय ज्योति निवासी पड़रिया, 24 वर्षीय रोशनी, 30 वर्षीय चोटे निवासी पड़रिया भी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:पहली बार 60 हजार पुलिसकर्मियों की एक साथ होगी ट्रेनिंग, 10 गुना बढ़ी क्षमता
ये भी पढ़ें:साइबर ठगों ने AMU प्रोफेसर को बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 7 लाख ठगे
ये भी पढ़ें:अब नशे में धुत मुस्कान का वीडियो आया, साहिल संग झूमती दिखी कातिल बीवी

झांसी में स्कूली बस पलटने से 12 बच्चे घायल

उधर, झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से उसमें सवार 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायल बच्चों में से तीन की हालत गंभीर है। पूंछ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश पाल ने बताया कि बच्चों को पूंछ के एक निजी स्कूल ले जा रही बस जब बजाना गांव के पास से गुजर रही थी, तब चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह सड़क किनारे पलट गया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूंछ भिजवाया। जबकि गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायल सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।