Saurabh murder case Now a new video viral of drunk Muskaan dancing with Sahil सौरभ हत्याकांड: अब नशे में धुत मुस्कान का वीडियो आया, साहिल संग झूमती दिखी कातिल बीवी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saurabh murder case Now a new video viral of drunk Muskaan dancing with Sahil

सौरभ हत्याकांड: अब नशे में धुत मुस्कान का वीडियो आया, साहिल संग झूमती दिखी कातिल बीवी

सौरभ हत्याकांड में अब एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें मुस्कान अपने प्रेमी संग नशे में झूमती नजर आ रही है। यह वायरल वीडियो 14 मार्च यानी होली के दिन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में मुस्कान और साहिल मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 March 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
सौरभ हत्याकांड: अब नशे में धुत मुस्कान का वीडियो आया, साहिल संग झूमती दिखी कातिल बीवी

मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में अब एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें मुस्कान अपने प्रेमी संग नशे में झूमती नजर आ रही है। यह वायरल वीडियो 14 मार्च यानी होली के दिन का बताया जा रहा है। यानी सौरभ की हत्या के दस दिन बाद का है। वीडियो में दोनों रंगों में सराबोर होकर नाचते और नशे में मस्ती करते दिख रही हैं।

प्रेमी साहिल के साथ पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान की एक के बाद एक कारस्तानी सामने आ रही है। सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान ने साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश में पहुंची और जमकर होली खेली थी। साहिल के बर्थडे पार्टी के बाद अब नशे में चूर होकर नाचने का वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कसोल का बताया जा रहा है। जिसमें मुस्कान रस्तोगी अपने प्रेमी साहिल की बाहों में लिपट रही है। वहीं, दोनों नशे में झूमते हुए भी नजर आ रहे हैं। यहां तक कि मुस्कान जमीन पर भी गिर जाती है। वहींस साहिल उसे संभलता है। जबकि वह भी नशे में लड़खड़ा रहा है।

ये भी पढ़ें:साहिल पर बंदियों ने किया हमला, जेल के अंदर पीटा, मुस्कान की बढ़ाई गई सुरक्षा
ये भी पढ़ें:मुस्कान ने सौरभ को बेहोश करने के लिए कौन-कौन सी खरीदी थीं दवाएं? सामने आया बिल

साहिल के बर्थडे पार्टी का भी वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले साहिल का जन्मदिन मनाने का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें होली के दो दिन बाद 16 मार्च को साहिल का जन्मदिन था। मुस्कान ने शिमला के एक होटल में उसका जन्मदिन मनाया था। वायरल वीडियो में मुस्कान अपने आशिक को केक खिलाती नजर आई थी। साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया था।

ये भी पढ़ें:आशिक के साथ इश्क लड़ा रही थी बीवी,पति ने पीट-पीटकर बॉयफ्रेंड का कर दिया बुरा हाल
ये भी पढ़ें:अगर बेटी ने बताया होता तो जेल में नहीं होती...मुस्कान की मां ने भावुक अपील

सौरभ की हत्या के बाद छह दिन तक कसोल में रहे दोनों

सौरभ राजपूत के टुकड़े करने के बाद मुस्कान और साहिल छह दिन तक कसोल में रहे। इस दौरान वह होटल के कमरे से बाहर तक नहीं निकलते थे। यहां तक कि होटल कर्मचारियों को कमरा साफ करने से भी इनकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक दोनों ने 10 मार्च को होटल का कमरा नंबर 203 में चेक-इन किया था। उन्होंने खुद को मियां-बीवी बताया था।