Ward boy performed operation along with midwife hospital accused of conducting delivery without a doctor वार्ड ब्वॉय ने दाई के साथ मिलकर कर दिया ऑपरेशन, अस्पताल पर बिना डॉक्टर के डिलीवरी कराने का आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ward boy performed operation along with midwife hospital accused of conducting delivery without a doctor

वार्ड ब्वॉय ने दाई के साथ मिलकर कर दिया ऑपरेशन, अस्पताल पर बिना डॉक्टर के डिलीवरी कराने का आरोप

हरदोई के एक प्राइवेट अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर धोखा देकर ऑपरेशन से प्रसव कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में सीएमओ ने नोडल अधिकारी को जांच सौंप दी है। वहीं, इससे पहले भी अस्पताल पर ऐसे आरोप लग चुके हैं।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हरदोईTue, 25 March 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड ब्वॉय ने दाई के साथ मिलकर कर दिया ऑपरेशन, अस्पताल पर बिना डॉक्टर के डिलीवरी कराने का आरोप

यूपी के हरदोई के सर्कुलर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर धोखा देकर ऑपरेशन से प्रसव कराने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में सीएमओ ने नोडल अधिकारी को जांच सौंप दी है। इस अस्पताल में पहले भी लापरवाही के आरोप में हंगामे हो चुके हैं।

कोतवाली शहर क्षेत्र के प्रेम नगर निकट बिलग्राम चुंगी निवासी कुलदीप ने सीएमओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी होने के कारण शहर के मोहल्ला विभूति नगर सर्कुलर रोड निकट बिलग्राम चुंगी स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया था। जहां पर कुछ देर बाद अस्पताल में मौजूद वार्ड ब्वाय व दाई ने ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात बताई। यह भी बताया की सरकारी अस्पताल से डॉक्टर प्रसव कराने के लिए आएंगे।

इस पर कुलदीप अस्पताल के गेट पर ही बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार करने लगा। कुलदीप का आरोप है कि वह करीब चार घंटे तक इंतजार करता रहा पर कोई डॉक्टर नहीं आया। इसी बीच वार्ड ब्वॉय ने सूचना दी कि ऑपरेशन से प्रसव कर दिया गया है। इस पर कुलदीप ने पूछा कि कौन से डॉक्टर आए थे। तब स्टाफ द्वारा बताया गया कि आप देख नहीं पाए। डॉक्टर ऑपरेशन करके चले गए। कुलदीप का आरोप है की वार्ड ब्वाय व दाई ने ही ऑपरेशन किया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में उत्तराखंड रोडवेज का कहर, दो बाइक सवारों को रौंदा, दंपति समेत चार की मौत
ये भी पढ़ें:पहली बार 60 हजार पुलिसकर्मियों की एक साथ होगी ट्रेनिंग, 10 गुना बढ़ी क्षमता
ये भी पढ़ें:साइबर ठगों ने AMU प्रोफेसर को बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 7 लाख ठगे

इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत मिली है। जांच नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह को दी गई है। वह मौके पर जांच करने भी गए थे। अभी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले भी इस अस्पताल पर लग चुके हैं आरोप

मोहल्ला विभूति नगर सर्कुलर रोड निकट बिलग्राम चुंगी स्थित निजी अस्पताल के विषय में स्थानीय लोगों की माने तो इस अस्पताल पर यह पहला आरोप नहीं है। पहले भी कई बार आरोप लग चुके हैं। शिकायतें भी हो चुकी हैं। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती। जिसकी वजह से ही इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।