वार्ड ब्वॉय ने दाई के साथ मिलकर कर दिया ऑपरेशन, अस्पताल पर बिना डॉक्टर के डिलीवरी कराने का आरोप
हरदोई के एक प्राइवेट अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर धोखा देकर ऑपरेशन से प्रसव कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में सीएमओ ने नोडल अधिकारी को जांच सौंप दी है। वहीं, इससे पहले भी अस्पताल पर ऐसे आरोप लग चुके हैं।

यूपी के हरदोई के सर्कुलर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर धोखा देकर ऑपरेशन से प्रसव कराने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में सीएमओ ने नोडल अधिकारी को जांच सौंप दी है। इस अस्पताल में पहले भी लापरवाही के आरोप में हंगामे हो चुके हैं।
कोतवाली शहर क्षेत्र के प्रेम नगर निकट बिलग्राम चुंगी निवासी कुलदीप ने सीएमओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी होने के कारण शहर के मोहल्ला विभूति नगर सर्कुलर रोड निकट बिलग्राम चुंगी स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया था। जहां पर कुछ देर बाद अस्पताल में मौजूद वार्ड ब्वाय व दाई ने ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात बताई। यह भी बताया की सरकारी अस्पताल से डॉक्टर प्रसव कराने के लिए आएंगे।
इस पर कुलदीप अस्पताल के गेट पर ही बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार करने लगा। कुलदीप का आरोप है कि वह करीब चार घंटे तक इंतजार करता रहा पर कोई डॉक्टर नहीं आया। इसी बीच वार्ड ब्वॉय ने सूचना दी कि ऑपरेशन से प्रसव कर दिया गया है। इस पर कुलदीप ने पूछा कि कौन से डॉक्टर आए थे। तब स्टाफ द्वारा बताया गया कि आप देख नहीं पाए। डॉक्टर ऑपरेशन करके चले गए। कुलदीप का आरोप है की वार्ड ब्वाय व दाई ने ही ऑपरेशन किया है।
इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत मिली है। जांच नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह को दी गई है। वह मौके पर जांच करने भी गए थे। अभी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले भी इस अस्पताल पर लग चुके हैं आरोप
मोहल्ला विभूति नगर सर्कुलर रोड निकट बिलग्राम चुंगी स्थित निजी अस्पताल के विषय में स्थानीय लोगों की माने तो इस अस्पताल पर यह पहला आरोप नहीं है। पहले भी कई बार आरोप लग चुके हैं। शिकायतें भी हो चुकी हैं। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती। जिसकी वजह से ही इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।