to marry his sali the husband killed his wife by crushing her with a car संतान न होने पर साली से शादी की चाहत, दोस्त की कार से कुचलवा कर कराई बीवी की हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़to marry his sali the husband killed his wife by crushing her with a car

संतान न होने पर साली से शादी की चाहत, दोस्त की कार से कुचलवा कर कराई बीवी की हत्या

यूपी में संतान न होने के कारण और साली से शादी की चाहत में एक युवक ने कार से कुचलवाकर कर बीवी को मौत के घाट उतार दिया। फिर थाने में एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कराया। जब पुलिस ने छानबीन की तो सच्चाई सामने आ गई।

Pawan Kumar Sharma भाषा, बिजनौरTue, 25 March 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
संतान न होने पर साली से शादी की चाहत, दोस्त की कार से कुचलवा कर कराई बीवी की हत्या

यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां संतान न होने के कारण और साली से शादी की चाहत में एक युवक बीवी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसने दोस्त की मदद से बीवी को कार से कुचलवा दिया था। उधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये मामला नगीना थाना क्षेत्र के बिश्नोई सराय का है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगीना) भरत सोनकर ने मंगलवार को बताया कि आठ मार्च को अंकित ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी किरन को बुंदकी के पास सड़क पर खड़ा किया और खुद मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर चला गया। इसी दौरान एक कार ने उसकी पत्नी को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतका के मायके के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था।

पुलिस ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार मालिक की शिनाख्त हुई तो वह मृतका के पति अंकित का दोस्त सचिन निकला। दोनों को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो अंकित ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया किकि शादी के पांच साल गुजर जाने के बावजूद उसके कोई संतान नहीं थी। वह साली से शादी करना चाहता था इसलिए सचिन को षड्यंत्र में शामिल कर उसने घटना को अंजाम दिया। उधर, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की हुई कार बरामद कर लिया। साथ ही दोनों को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:कानपुर-झांसी हाईवे पर टायर फटने से हादसा, DCM में लगी आग से जिंदा जला चालक
ये भी पढ़ें:यूपी में बलि के लिए बच्चे का अपहरण, मिट्टी की डेहरी में बेहोशी की हालत में मिला
ये भी पढ़ें:संभल में तालिबानी फरमान! पंचायत ने प्रेमी युगल को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर फोटो डालने को लेकर फोटोग्राफर की हत्या

उधर, बलिया जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवती की फोटो साझा करने को लेकर एक फोटोग्राफर की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के खाकी बाबा मठिया के पास गेहूं के खेत में पिछले शनिवार की शाम चंदन बिंद (24) का क्षत-विक्षत शव मिला था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चंदन बिंद रानीगंज बाजार में फोटोग्राफी का काम करता था। वह 18 मार्च की रात से लापता था।