DCM caught fire due to tyre burst on Kanpur Jhansi highway driver burnt alive कानपुर-झांसी हाईवे पर टायर फटने से दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराने के बाद डीसीएम में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़DCM caught fire due to tyre burst on Kanpur Jhansi highway driver burnt alive

कानपुर-झांसी हाईवे पर टायर फटने से दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराने के बाद डीसीएम में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

उरई के कानपुर-झांसी हाईवे पर गिरथान के पास रविवार देर रात टायर फटने से एक डीसीएम आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। इससे गाड़ी में आग लग गई और उसमें फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, उरईMon, 24 March 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर-झांसी हाईवे पर टायर फटने से दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराने के बाद डीसीएम में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

यूपी के उरई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कानपुर-झांसी हाईवे पर गिरथान के पास रविवार देर रात टायर फटने से एक डीसीएम आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। इससे गाड़ी में आग लग गई और उसमें फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने टोल कर्मियों की मदद से वाहनों को किनारे कराकर यातायात शुरू कराया।

झांसी के सदर थाना क्षेत्र के भट्टा गांव का रहने वाला 32 साल का चालक अंकित चौरसिया, हेल्पर पवन के साथ डीसीएम लेकर जा रहा था। देर रात एट थाना क्षेत्र में हाईवे पर डीसीएम का अचानक टायर फट गया। इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। इस वजह से चालक केबिन में ही फंस गया। इसी बीच डीसीएम में आग लग गई। हेल्पर पवन तो कूद गया, लेकिन चालक बुरी तरह से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझवाई और चालक अंकित को बाहर निकाला। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। डीसीएम में लगी आग की चपेट में ट्रक भी आ गया था।

ये भी पढ़ें:जहां आया रिपोर्ट कार्ड, उसी शहर में रेप; योगी सरकार के 8 साल पर अखिलेश यादव
ये भी पढ़ें:यूपी में बलि के लिए बच्चे का अपहरण, मिट्टी की डेहरी में बेहोशी की हालत में मिला
ये भी पढ़ें:रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर योगी सख्त, कहा-अराजकता फैलाने वालों को…

मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर

उधर, सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के निकट ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसके पोते की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह बताया कि दामोदरपुर गांव के निवासी उदयराज जायसवाल अपनी पत्नी प्रमिल और पोते आनंद के साथ मोटरसाइकिल से बहन के घर जा रहे थे।

रास्ते में जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में मोटरसाइकिल चला रहे उदय राज और उनके पोते आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई प्रमिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।