रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर सीएम योगी सख्त, कहा-अराजकता फैलाने वालों को...
सीएम योगी ने रमजान की आखिरी जुमे की नमाज को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम ने अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि नवरात्र, रामनवमी, ईद और वैशाखी की परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रमजान की आखिरी जुमे की नमाज को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम ने अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि नवरात्र, रामनवमी, ईद और वैशाखी की परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। त्योहारों पर जुलूस के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी रहे।
सीएम योगी ने रविवार रात वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की है। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलों के पुलिस कमिश्नर, कप्तान, डीआईजी, आईजी, थानेदार क्षेत्र के धर्मगुरुओं के साथ बातचीत करें। दरअसल छोटी सी अफवाह भी माहौल बिगाड़ सकती है। पुलिस विशेष रूप से सतर्क रहे। रामनवमी पर अयोध्या, सहारनपुर सीतापुर, समेत अन्य धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।
आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा, ‘पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले लगेंगे। उल्लास और उमंग के पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है, अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।’ उन्होंने पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलविदा की नमाज़ के मौके पर विशेष सतर्कता रखें। उन्होंने ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा। धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो। संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने और पुलिस की गश्ती बढ़ाने को भी कहा है। भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर स्वास्थ्य सहित सभी तरह की आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा जाए।