8 lakh 50 thousand youth got government jobs in 8 years CM Yogi presented the report card of UP sarkar 8 साल में 8.5 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धि, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़8 lakh 50 thousand youth got government jobs in 8 years CM Yogi presented the report card of UP sarkar

8 साल में 8.5 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आठ साल पूरा होने पर यूपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि में 8.5 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। वहीं 1.38 साल से अधिक महिलाओं को भी पिछले आठ साल में गवर्नमेंट जॉब मिली है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 March 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
8 साल में 8.5 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धि

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आठ साल पूरा होने पर यूपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। 92 पेज में योगी सरकार ने क्राइम से लेकर डेटा नौकरियां तक सारी उपलब्धियां गिनवाईं। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आठ साल पहले यूपी को एक ‘बीमारू’ राज्य और देश के विकास में अवरोधक माना जाता था लेकिन अब यही उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है। योगी के रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक पिछले आठ साल में 8.5 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।

सीएम योगी की रिपोर्ट कार्ड के अनुसार प्रदेश में 10 फरवरी 2016 में 18 प्रतिशत की बेरोजगारी दर थी। जो अब घटकर 3 प्रतिशत हो गई है। वहीं, निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत विभिन्न आयोगों एवं भर्ती बोर्ड द्वारा 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। वहीं, 1.38 साल से अधिक महिलाओं को भी पिछले आठ साल में गवर्नमेंट जॉब मिली है। नवीन आउट सोर्सिंग पॉलिसी के माध्यम से कार्मिकों की सुरक्षा और व्यवस्था में पारदर्शिता दृष्टिगत आउट सोर्सिंग सेवा निगम के गठन की कार्वाही प्रक्रियाधीन है।

ये भी पढ़ें:कानपुर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही मेट्रो के दूसरे फेज का होगा शुभारंभ
ये भी पढ़ें:योगी सरकार के 8 साल पर सीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, बताईं उपलब्धियां

युवाओं के रोजगार के लिए रोजगार मिशन समिति का गठन भी प्रक्रियाधीन है। वहीं, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए यूपीपीएससी में ओटीआर व्यवस्था लागू की गई। अगर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की बात करें तो इस स्कीम के अंतर्गत दिसंबर 2024 तक 28419 लाभार्थियों को लाभान्वित हुए और 8196 लाख की मार्जिन मनी वितरित कई गई। इसके साथ ही 227352 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। एमएसएमई क्षेत्र में 1.65 करोड़ लोगों को रोजगार मिला।

मिशन रोजगार के तहत अब तक 180 प्रवक्ता, 6314 सहायक अध्यापक और 219 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति हुई। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना में 49.86 लाख टैबलैट/स्मार्टफोन बांटा गया। जिसका लाभ 12 करोड़ युवाओं को मिला। वहीं, स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के तहत 22319 युवाओं को प्रशिक्षण मिला।