कानपुर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही मेट्रो के दूसरे फेज का होगा शुभारंभ, सीएम योगी ने किया ऐलान
कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण की मेट्रो का जल्द शुभारंभ होगा। इससे कानपुर की जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी और सुव्यवस्थित यातायात दिखेगा। सीएम योगी ने कहा कि आईआईटी से नौबस्ता तक 21 स्टेशन और कानपुर विवि से बर्रा-8 तक आठ स्टेशन बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मेट्रो और कन्वेंशन सेंटर कानपुर की नई पहचान बनेगा। दूसरे चरण की मेट्रो (मोतीझील से सेंट्रल) का जल्द शुभारंभ होगा। इससे कानपुर की जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी और सुव्यवस्थित यातायात दिखेगा। उन्होंने कहा कि आईआईटी से नौबस्ता तक 21 स्टेशन और कानपुर विवि से बर्रा-8 तक आठ स्टेशन बन रहे हैं। कन्वेंशन सेंटर शहर के व्यापार को बढ़ावा देगा। उन्होंने बिठूर में ब्रह्मावर्त कॉरिडोर का भी निर्माण कराने का ऐलान किया। विधायक अभिजीत सिंह सांगा की मांग के बाद मुख्यमंत्री ने कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है। सांगा ने सीएम से बिठूर-कल्याणपुर रोड चौड़ीकरण की मांग भी की।
सीएम रविवार को शहर में पांच घंटे रहे। सबसे पहले चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो के कार्यों का जायजा लिया। करीब सवा घंटे तक कानून व्यवस्था और शहर के समग्र विकास को लेकर समीक्षा बैठक की। यहां से योगी बिठूर महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे, जहां क्रांतिकारियों के शस्त्रों की लगी प्रदर्शनी को देखने के बाद एक जिला-एक उत्पाद के तहत विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोतस्करी, लव जिहाद के आरोपियां संग भूमि व खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चैत्र नवरात्रि और ईद के लिए सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए।
ग्रीन पार्क का लौटेगा पुराना गौरव
योगी ने कहा, शहर के समग्र विकास के साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम का पुराना गौरव भी लौटाया जाएगा। डीएम से ग्रीन पार्क स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव मांगा। वन-डे, टी-20, आईपीएल व टेस्ट के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों को कराने में आ रही दिक्कतों का समाधान कराने की बात कही।
आईटी हब से मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कानपुर में आईटी हब की स्थापना का निर्देश दिया। इसके लिए जल्द प्रस्ताव मांगा है। उन्होंने कहा कि आईटी हब बनने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और शहर की तकनीकी प्रतिभा रखने वाले होनहारों को बेंगलुरु, पुणे या नोएडा का रुख नहीं करना पड़ेगा।
इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर से एक स्थान पर मिलेगा न्याय
मुख्यमंत्री ने जिले में इंटीग्रेटेड मंडलीय हेडक्वार्टर बनाने का निर्देश दिया है जिससे सभी अधिकारी एक स्थान पर बैठ कर कार्य करेंगे। इस सुविधा से जनता को अपनी समस्या के लिए अलग-अलग कार्यालयों की चौखट के चक्कर नहीं काटने होंगे।