Bhupendra Chaudhary issued a show cause notice to BJP MLA Nand Kishore Gurjar अयोध्या में जमीनें लूटी हैं; बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की मुश्किलें बढ़ीं, पार्टी ने जारी किया नोटिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhupendra Chaudhary issued a show cause notice to BJP MLA Nand Kishore Gurjar

अयोध्या में जमीनें लूटी हैं; बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की मुश्किलें बढ़ीं, पार्टी ने जारी किया नोटिस

लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर मुश्किल में फंस गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर उन्हें सात दिन के भीतर जबाव देना होगा।

Pawan Kumar Sharma भाषा, लखनऊSun, 23 March 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में जमीनें लूटी हैं; बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की मुश्किलें बढ़ीं, पार्टी ने जारी किया नोटिस

अपनी ही सरकार की आलोचना कर लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर मुश्किल में फंस गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला द्वारा जारी बयान में कहा गया कि लोनी विधायक नंद किोर गुर्जर लगातार सरकार की आलोचना कर रहे हैं, जिससे पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें नोटिस भेजकर सात दिनों में जवाब देने को कहा गया है।

नंद किशोर गुर्जर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकारी गुमराह कर रहे हैं और सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। उन्होंने यूपी के मुख्य सचिव पर तंत्र-मंत्र का सहारा लेने का सनसनीखेज दावा करते हुए कहा था, "मुख्य सचिव ने महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का दिमाग बांध दिया है। अधिकारियों ने अयोध्या में जमीनें कब्जाई हैं और प्रदेश में गोहत्या बड़े पैमाने पर हो रही है।"

फटे कुर्ते में मंच पर पहुंचे विधायक, पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

भाजपा विधायक शुक्रवार को एक सम्मेलन में फटे कुर्ते में पहुंचे और आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कपड़े फाड़े हैं। लोनी में 'राम कलश यात्रा' निकाल रही महिलाओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर गोहत्याएं हो रही हैं और पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की हत्या कर रही है।

ये भी पढ़ें:सहारनपुर में तीन मासूमों की एक साथ जली चिताएं, जिंदगी और मौत से जूझ रही मां
ये भी पढ़ें:यूपी में एसएचओ की दबंगई, थाने में बंद कर दलित युवक को पीटा, एसपी ने लिया ऐक्शन
ये भी पढ़ें:बुलडोजर ऐक्शन के दौरान झोपड़ी से अपनी किताब लेकर भागती दिखी बच्ची, वीडियो वायरल

अखिलेश यादव ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अब पुलिस ने उनके ही विधायक के कपड़े फाड़ दिए।" अखिलेश ने इसे भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करने वाला मामला बताया। साथ ही कहा कि भाजपा की पोल भाजपाई ही खोल रहे हैं।