SHO beat up a Dalit youth after locking him in the police station amethi यूपी में एसएचओ की दबंगई, थाने में बंद कर दलित युवक को पीटा, एसपी ने लिया ऐक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SHO beat up a Dalit youth after locking him in the police station amethi

यूपी में एसएचओ की दबंगई, थाने में बंद कर दलित युवक को पीटा, एसपी ने लिया ऐक्शन

अमेठी में रास्ते की भूमि पर हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जे को हटवाने के लिए लड़ाई लड़ रहे दलित युवक को थाने में बंद कर पिटाई करना व जातिसूचक गालियां देना एसएचओ को भारी पड़ गया। एसपी ने ऐक्शन लेते हुए थाने से हटाकर पुलिस कार्यालय में मानिटरिंग सेल में तैनात कर दिया।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, अमेठीSun, 23 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एसएचओ की दबंगई, थाने में बंद कर दलित युवक को पीटा, एसपी ने लिया ऐक्शन

यूपी के अमेठी में रास्ते की भूमि पर हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जे को हटवाने के लिए लड़ाई लड़ रहे दलित युवक को थाने में बंद कर पिटाई करना व जातिसूचक गालियां देना रामगंज थाने के एसएचओ अजयेन्द्र पटेल को भारी पड़ गया। एसपी ने एसओ अजयेन्द्र पटेल को रामगंज थाने से हटाकर पुलिस कार्यालय में मानिटरिंग सेल में तैनात कर दिया है। वहीं साइबर थाने पर तैनात कृष्ण मोहन सिंह को रामगंज थाने का चार्ज सौंपा गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी रातों रात हुए एसओ रामगंज के स्थानांतरण के बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर का रहने वाले राहुल गौतम ने शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि गांव में रास्ते की भूमि पर हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जे को हटवाए जाने के लिए उसने 19 दिसंबर 2024 को उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल किया है। मामले में तहसील द्वारा कब्जेदारों को नोटिस भेजी जा चुकी है। राहुल गौतम का कहना है कि कब्जेदारों ने मकान का निर्माण कर रास्ते पर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया है। आरोप है कि बीते 20 मार्च की शाम लगभग सात बजे एसओ रामगंज अजयेन्द्र पटेल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और रास्ते में अवैध निर्माण करवाए जाने के लिए 50 फिट की दूरी में रस्सी बंधवाकर विपक्षियों को निर्माण करने के लिए कहा।

एसओ ने राहुल गौतम के परिवार को निर्माण कार्य में बाधा डालने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि 21 मार्च की सुबह विपक्षियों ने 4-5 मिस्त्री व 10-15 मजदूर लगाकर काम शुरू कर दिया। जब राहुल ने मामले को न्यायालय में विचाराधीन बताकर निर्माण करने से मना किया तो विपक्षियों ने पुलिस बुला लिया और पुलिसकर्मी राहुल को थाने उठा ले गए। राहुल का आरोप है कि थाने में एसओ ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसे जूते से पीटना शुरू कर दिया। उसके कान पर कई थप्पड़ भी मारा।

ये भी पढ़ें:शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से हुआ…अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें:हाथरस में दो बच्चियों के साथ दरिंदगी, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
ये भी पढ़ें:बुलडोजर ऐक्शन के दौरान झोपड़ी से अपनी किताब लेकर भागती दिखी बच्ची, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:इंटर पास युवाओं के लिए मौका, गर्मी की छुट्टी में स्टार्टअप की मिलेगी ट्रेनिंग

आरोप है कि एसओ ने उसे निर्माण कार्य में बाधा बनने पर कई मुकदमें लाद देने की धमकी दी। लगभग 12 घंटे तक उसे थाने में भूखा प्यासा रखा गया। बाद में सीओ अमेठी के आने के बाद रात 10.20 बजे उसका मेडिकल करवाकर रात 11 बजे थाने से छोड़ा गया। पीड़ित ने बताया कि एसपी ने पूरे मामले की जांच करवाकर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। जिसके बाद रात में ही एसओ अजयेन्द्र पटेल से उनका चार्ज छीन लिया गया और उन्हें मानीटरिंग सेल में तैनात कर दिया गया।

इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि रामगंज थानाध्यक्ष रहे अजयेन्द्र पटेल को मानीटरिंग सेल के लिए स्थानांतरित किया गया है। अगर अजयेन्द्र पटेल के विरुद्ध कोई शिकायत है तो उसकी जांच करवाई जाएगी।