more than 3 lakh intermediate pass youth will get startup training during summer vacation इंटर पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस बार गर्मी की छुट्टी में स्टार्टअप की मिलेगी ट्रेनिंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़more than 3 lakh intermediate pass youth will get startup training during summer vacation

इंटर पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस बार गर्मी की छुट्टी में स्टार्टअप की मिलेगी ट्रेनिंग

  • इस बार गर्मी की छुट्टियों के दौरान तीन लाख से अधिक हुनरमंद युवाओं को कौशल विकास विभाग के माध्यम से स्टार्टअप की ट्रेनिंग दी जाएगी। स्टार्टअप की यह ट्रेनिंग माध्यमिक स्कूलों में दी जाएगी। 12वीं पास युवाओं के लिए ये बेहतरीन मौका है।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 22 March 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
इंटर पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस बार गर्मी की छुट्टी में स्टार्टअप की मिलेगी ट्रेनिंग

इस बार गर्मी की छुट्टियों के दौरान प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक हुनरमंद युवाओं को कौशल विकास विभाग के माध्यम से स्टार्टअप की ट्रेनिंग दी जाएगी। स्टार्टअप की यह ट्रेनिंग माध्यमिक स्कूलों में दी जाएगी। इसके लिए कौशल विकास विभाग ने युवाओं को नवीनतम तकनीक एवं उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण दिए जाने की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। जिसके तहत इंटर में पढ़ रहे या इंटर पास युवाओं को इंडस्ट्री की बदलती जरूरतों के अनुरूप तैयार करने के लिए नए पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में हुनरमंद युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसी को ध्यान में रखकर कौशल विकास विभाग युवाओं को विभिन्न कौशल विकास योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए उद्योगों और कौशल विकास संस्थानों के बीच मजबूत साझेदारी की कवायद की जा रही है ताकि भविष्य में युवाओं को सही दिशा मिल सके। इसी परिप्रेक्ष्य में सरकार ने बड़ी कंपनियों जैसे टाटा, रेमंड, महिंद्रा और मारुति के साथ साझेदारी की है, ताकि युवाओं को व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित किया जा सके और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सके। इन कंपनियों के अलावा विदेशी कम्पनियों के विशेषज्ञों की भी सेवा लिए जाने पर विचार किया जा रहा है ताकि युवा कुछ नई विधाओं की तकनीक से भी रूबरू हो सके।

ये भी पढ़ें:पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दुकान से फेंका तेजाब, 6 बच्चों समेत 8 लोग झुलसे
ये भी पढ़ें:बुआ-भतीजी के समलैंगिक संबंध से भड़की दुश्मनी, 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

सरकार स्वरोजगार और स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहित: मंत्री

इस संबंध में कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल कहते हैं कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप्स के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। प्रदेश में पहले से ही कई योजनाओं के माध्यम से युवाओं को स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किए जा रहे हैं। इस बीच उद्योगों के बदलते परिदृश्य को देखते हुए अब नवीनतम तकनीकों और उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण की जरूरत महसूस की जा रही है।

ये भी पढ़ें:गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…अखिलेश के सांसद ने राज्यसभा में दिया विवादित बयान
ये भी पढ़ें:भाजपा के राज में भाजपाई ही खोल रहे राज़, BJP MLA के बहाने अखिलेश ने कसा तंज

लिहाजा उद्योगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को अपडेट कर युवाओं के लिए ऐसे पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। जिससे न केवल वे रोजगार के लिए तैयार हो सकें बल्कि स्वरोजगार और स्टार्टअप्स के लिए भी प्रेरित किए जा सके। ग्रीष्मावकाश में युवाओं को अलग-अलग विद्याओं में प्रशिक्षण दिए जाने के लिए विभाग की ओर से सारणी तैयार की जा रही है। इसके अनुसार अलग-अलग विधाओं में 10 से 14 दिन के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी।