young man threw acid from the shop 8 people including 6 children got burnt पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दुकान से फेंका तेजाब, 6 बच्चों समेत 8 लोग झुलसे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man threw acid from the shop 8 people including 6 children got burnt

पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दुकान से फेंका तेजाब, 6 बच्चों समेत 8 लोग झुलसे

मेरठ में पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में आए युवक ने अपनी सर्राफा की दुकान से सामान उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया। उसने गहनों की सफाई के लिए दुकान में रखा तेजाब भी बाहर फेंक दिया। जिससे तेजाब सड़क से गुजर रहे लोगों पर जा गिरा।

Pawan Kumar Sharma मेरठSat, 22 March 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दुकान से फेंका तेजाब, 6 बच्चों समेत 8 लोग झुलसे

यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में आए युवक ने अपनी सर्राफा की दुकान से सामान उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया। उसने गहनों की सफाई के लिए दुकान में रखा तेजाब भी बाहर फेंक दिया और तेजाब सड़क से गुजर रहे लोगों पर जा गिरा। इस घटना में दो महिलाएं और छह बच्चे झुलस गए। बच्चों की चीख पुकार मचते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

ये घटना होली चौक सर्राफा का है। जहां किठौर की छंगा कॉलोनी के रनहे वाले सोनू की ज्वैलर्स की दुकान है। सोनू की पत्नी रजनी भी दुकान पर रहती है। बताया गया है कि सोनू नशे में आए दिन पत्नी से विवाद कर मारपीट करता है। शनिवार शाम करीब चार बजे सोनू शराब के नशे में दुकान पर पहुंचा और विवाद के दौरान दंपति में मारपीट हो गई। इससे बौखलाए सोनू ने दुकान का सामान फेंकना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:बुआ-भतीजी के समलैंगिक संबंध से भड़की दुश्मनी, 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें:10 किलो सोने के लालच में दी गई थी बलि? 7 महीने बाद कब्र से निकाला गया शव

आभूषणों को साफ करने में इस्तेमाल होने वाला तेजाब भी दुकान में रखा था, सोनू ने इसे उठाकर भी बाहर फेंक दिया। तेजाब सामने से गुजर रहे राहगीरों पर जा गिरा। तेजाब से शाहिदा, सात वर्षीय अल्तमस, आठ वर्षीय समी, सात साल का शाहद,पांच साल की जोया, 50 वर्षीय सुनीता और दस साल का जुनैद गंभीर रूप से झुलस गए। वारदात के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने झुलसे हुए लोगों को तुरंत अस्पताल भिजवाकर सोनू को हिरासत में ले लिया। डॉक्टरों ने झुलसे लोगों की स्थिति देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।