बुआ-भतीजी के समलैंगिक संबंध से भड़की दुश्मनी, डेढ़ साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए 10वीं के छात्र का मर्डर
बुलंदशहर में डेढ़ साल पहले हुई एक युवक की हत्या का बदला लेने के लिए एक अन्य युवक की भी हत्या की गई। जानकारी के मुताबिक रिश्ते की बुआ और नाबालिग भतीजी के बीच समलैंगिक संबंध को लेकर शुरू हुई दुश्मनी में दो हत्याएं हो गई हैं।

यूपी के बुलंदशहर में डेढ़ साल पहले हुई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए एक अन्य युवक निखिल की भी हत्या की गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने निखिल का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार को देर रात परिजनों ने गमगीन माहौल में निखिल का अंतिम संस्कार किया। निखिल की मौत के बाद परिजनों कोहराम मचा हुआ है। चर्चा है कि रिश्ते की बुआ और नाबालिग भतीजी के बीच समलैंगिक संबंध को लेकर शुरू हुई दुश्मनी में दो हत्याएं हो गईं। ममेरे फुफेरे भाइयों में दुश्मनी हो गई और दो हत्या होने के बाद दोनों परिवार बिखर गए हैं। निखिल के परिजन आकाश की हत्या में जेल काट रहे हैं, जबकि अब निखिल की हत्या में आकाश के परिजन जेल काटेंगे।
शुक्रवार को जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव बांसुरी में दिनेश के बेटे निखिल ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हेलमेट पहन कर आए बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। लेकिन निखिल की हत्या की पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक करीब 2 साल पहले दिनेश की ममेरी बहन और नाबालिग बेटी गायब हो गई थी। 29 अप्रैल 2023 को इस संबंध में जहांगीराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसमें समलैंगिक संबंध की चर्चा सामने आई, जिस पर पुलिस ने सोनिया के खिलाफ 14 मई 2023 को दिनेश की नाबालिग बेटी के अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि करीब 7 महीने तक सोनिया जेल में बंद रही।
डेढ़ साल पहले हुई थी आकाश की हत्या
जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी महेंद्र त्रिपाठीने बताया इसी रंजिश में करीब डेढ़ साल पहले सोनिया के भाई आकाश की अपहरण कर हत्या कर दी गई और उसका शव ककोड़ थाना क्षेत्र में अधजला फेंका गया। आकाश की हत्या का आरोप निखिल के भाई तरुण और उसके चार अन्य रिश्तेदारों पर लगाया गया। जिस पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल आकाश के पांचों हत्या आरोपी दिल्ली की जेल में बंद है। आकाश की हत्या के बाद दोनों परिवारों में रंजिश बढ़ गई। सोनिया के जेल में बंद रहने और उसके भाई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए ही निखिल की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई।
हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
निखिल हत्याकांड से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सीसीटीवी फुटेज में साइकिल पर जा रहे निखिल को बाइक सवार बदमाश रोक कर गोली मार कर फरार हो जाते हैं और फायरिंग की आवाज सुनकर कुछ लोग निखिल की ओर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं हालांकि वीडियो साफ दिखाई नहीं दे रहा है।
हत्यारों की गिरफ्तारी को पुलिस की चार टीम दे रही दबिश
मृतक निखिल के पिता दिनेश ने दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले ममेरे भाई राहुल, उसकी बहन सोनिया, जीजा राजवीर और भांजे यश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें जहांगीराबाद से लेकर दिल्ली तक दबिश दे रही है।