हाथरस में दो बच्चियों के साथ दरिंदगी, मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ आरोपी
हाथरस में एक युवक ने दो बच्चियों को हवस का शिकार बनाया। युवक ने एक के साथ रेप किया। जबकी दूसरे के साथ छेड़छाड़ की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

यूपी के हाथरस से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने पास के गांव की दो बच्चियों को हवस का शिकार बनाया। युवक ने एक के साथ रेप किया। जबकी दूसरे के साथ छेड़छाड़ की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख युवक ने पुलिस पर फायररिंग की जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली आठ साल की बच्ची सासनी के एक गांव में अपनी बुआ के घर रह रही है। इसी गांव में जन्म से एक बच्ची अपने नाना-नानी के घर रह रही है। सासनी के मोहल्ला आशानगर का बॉबी गांव में बाइक रिपेयरिंग और कबाड़े का काम करता था। रविवार दोपहर बॉबी दोनों बच्चियों को चीज दिलवाने के बहाने दुकान के अंदर ले गया। उनके कपड़े उतार दिए। मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाकर आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद सात वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ की।
बाद में घटना की जानकारी जब एक बच्ची ने परिजनों को दी तो हंगामा होने पर आरोपी गांव से फरार हो गया। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा एसपी, एएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। आनन फानन में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इधर, पुलिस को सूचना मिली की आरोपी हनुमान चौकी के पास शक्ति वन में छिपा है। घेराबंदी करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगीं। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। हालात को देखते हुए एहतियातन पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। हाल में बिसावर के बाद सासनी के गांव में वारदात से छोटी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि एक बच्ची से दुष्कर्म व दूसरी से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।