During the bulldozer action the girl ran away from the hut with her book video viral बुलडोजर ऐक्शन के दौरान झोपड़ी से अपनी किताब लेकर भागती दिखी बच्ची, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर योगी पर साधा निशाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़During the bulldozer action the girl ran away from the hut with her book video viral

बुलडोजर ऐक्शन के दौरान झोपड़ी से अपनी किताब लेकर भागती दिखी बच्ची, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर योगी पर साधा निशाना

अंबेडकरनगर में बुलडोजर ऐक्शन के दौरान एक बच्ची झोपड़ी से अपनी किताब लेकर भागती दिखी। इसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी अपनी शान दिखाने के लिए लोगों की झोपड़ियां गिरा रहा है और एक बच्ची अपनी किताबें बचाने के लिए भागने पर मजबूर है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अंबेडकरनगरSun, 23 March 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
बुलडोजर ऐक्शन के दौरान झोपड़ी से अपनी किताब लेकर भागती दिखी बच्ची, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर योगी पर साधा निशाना

यूपी के अंबेडकरनगर से एक मार्मिक दृष्य सामने आया है। जहां बुलडोजर ऐक्शन के दौरान एक मासूम बच्ची झोपड़ी से अपनी किताब लेकर भागती दिखी। इसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा के साथ योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा किमें एक प्रशासनिक अधिकारी अपनी शान दिखाने के लिए लोगों की झोपड़ियां गिरा रहा है और एक बच्ची अपनी किताबें बचाने के लिए भागने पर मजबूर है।

जलालपुर जलालपुर तहसील क्षेत्र के अरई ग्रामसभा में न्यायालय के आदेश के बाद नवीन परती की भूमि से अवैध कब्जा हटाने गई। राजस्व टीम की मौजूदगी में छप्पर में आग लगाने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने अतिक्रमणकर्ता के बेटे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटा दिया था।

अरई गांव के अजईपुर पुरवे में राम मिलन ने छप्पर डाल कर ग्राम सभा की नवीन परती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। कब्जा को लेकर राम मिलन बनाम ग्रामसभा के मुकदमा में न्यायालय तहसीलदार ने बेदखली का आदेश दिया था। आदेश के क्रम में बीते शुक्रवार को एसडीएम, तहसीलदार समेत राजस्व टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची और जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की तैयारी ही कर रही थी, इसी बीच छप्पर पर अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाया।

मौके पर फायर ब्रिगेड, कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई और उसके बाद अतिक्रमण हटाया गया। इस संबंध में हल्का लेखपाल घनश्याम वर्मा ने पुलिस से शिकायत की कि अतिक्रमण हटाने के दौरान राम मिलन का बेटा अखिलेश नशे की हालत में आया और अपने घर की महिलाओं को खूब उकसाया। साथ ही स्वयं ही अपने छप्पर में आग लगा दिया।

ये भी पढ़ें:गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…अखिलेश के सांसद ने राज्यसभा में दिया विवादित बयान
ये भी पढ़ें:बुआ-भतीजी के समलैंगिक संबंध से भड़की दुश्मनी, 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें:गोरखपुर PWD पर तीन करोड़ का संपत्ति कर बकाया, नगर निगम ने सील किया ऑफिस

जलते छप्पर में किताब ढूंढने दौड़ पड़ी अनन्या

जब जलते छप्पर के बीच अतिक्रमण जेसीबी मशीन से ढहाया जा रहा था तभी आठ साल की एक अनन्या गिरते आशियाने की तरह दौड़ पड़ी। अधिकारियों व पुलिस ने उसे जाने से रोका तो वह चिल्ला पड़ी कि अंदर उसकी किताबें हैं। बच्ची की बातें सुनकर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने कहा कि आओ किताबें निकाल लो। कोतवाल संतोष कुमार सिंह व मौजूद महिला आरक्षी ने बच्ची को छप्पर में ले गए और वह अपने किताबों से भरे बस्ते को सीने से लगाए बाहर निकल आई।

ये भी पढ़ें:एक्सप्रेसवे पर अब 120 की रफ्तार से दौड़ सकेंगी गाड़ियां, बढ़ी स्पीड लिमिट
ये भी पढ़ें:सपा-कांग्रेस पिछड़ों और दलितों की पैदाइशी दुश्मन, हरदोई में गरजे केशव मौर्य
ये भी पढ़ें:तलवार पसंद करने वाले सलवार पहनकर देश से चले जाएं, UP के मंत्री का विवादित बयान

अखिलेश ने योगी पर कसा तंज

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "अंबेडकर नगर में एक प्रशासनिक अधिकारी अपनी शान दिखाने के लिए लोगों की झोपड़ियां गिरा रहा है और एक बच्ची अपनी किताबें बचाने के लिए भागने पर मजबूर है। ये वही भाजपाई लोग हैं, जो कहते हैं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ!"