Shivaji Tilak was done with the thumb of his left foot Akhilesh supported the statement of Ramji Lal Suman शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से हुआ, राणा सांगा बयान पर घिरे सपा सांसद को मिला अखिलेश का समर्थन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shivaji Tilak was done with the thumb of his left foot Akhilesh supported the statement of Ramji Lal Suman

शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से हुआ, राणा सांगा बयान पर घिरे सपा सांसद को मिला अखिलेश का समर्थन

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद यूपी की राजनीति गर्मा गई है। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सांसद का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इतिहास के पन्ने न पलटे। शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से हुआ था।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से हुआ, राणा सांगा बयान पर घिरे सपा सांसद को मिला अखिलेश का समर्थन

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद यूपी की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा के कई नेता सपा सांसद पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सांसद का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इतिहास के पन्ने न पलटे। शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से हुआ था।

अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, इतिहास के पन्ने सब पलट रहे हैं। बीजेपी के लोग औरंगजेब की बहस छेड़ना चाहते हैं। अगर रामजी लाल सुमन ने भी अगर इतिहास का कोई पन्ना पलट दिया। जिसमें इस तरह का भाव है। 200 साल पहले हमने तो इतिहास लिखा नहीं। इसलिए भाजपा से निवेदन है कि इतिहास के पन्ने न पलटे। अगर पन्ने पलटे जाएंगे तो शिवाजी का तिलक हाथ से नहीं बल्कि पैर से तिलक किया गया था। आप इतिहास के पन्ने पलटिएगा। कभी गैलीलियो ने कहा था कि धरती कैसे घूमती है, किसका चक्कर लगाती है। इस पर उसे मौत की सजा दे दी गई। 400 साल बाद उस चर्च ने इसके लिए माफी मांगी। छत्रपति शिवाजी महाराज काका बाएं पैर के अंगूठे से तिलक हुआ इसके लिए भाजपा अब माफी मांगेगी?"

ये भी पढ़ें:बुलडोजर ऐक्शन के दौरान झोपड़ी से अपनी किताब लेकर भागती दिखी बच्ची, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:सपा-कांग्रेस पिछड़ों और दलितों की पैदाइशी दुश्मन, हरदोई में गरजे केशव मौर्य
ये भी पढ़ें:इंटर पास युवाओं के लिए मौका, गर्मी की छुट्टी में स्टार्टअप की मिलेगी ट्रेनिंग

सपा सांसद ने गद्दार राणा सांगा की बताया था औलाद

दरअसल सपा नेता और सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वह मोहम्मद साहब और सूफी-संतों की परंपरा को आदर्श मानता है। लेकिन बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा भारत लेकर आया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।

हालांकि सपा सांसद के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया। उपसभापति हरिवंश ने नाराज हो गए और संसदीय मर्यादा का ध्यान दिलाते हुए रामजी लाल सुमन को बैठ जाने के लिए कहा।