सहारनपुर हत्याकांड: तीन मासूमों की एक साथ जली चिताएं, वेटीलेंटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही मां
सहारनपुर में भाजपा नेता द्वारा बेटी व बेटों की हत्या के बाद रविवार शाम तीनों बच्चों का गमगीन माहौल में दाह संस्कार कर दिया गया। वहीं, मां अस्पताल के वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उधर, आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने जेल भेज दिया।

Saharanpur massacre: यूपी के सहारनपुर में भाजपा नेता द्वारा बेटी व बेटों की हत्या के बाद रविवार शाम तीनों बच्चों का गमगीन माहौल में दाह संस्कार कर दिया। दोपहर बाद बच्चों के शव जैसे ही घर पहुंचे तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। चंडीगढ़ में जिंदगी-मौत से जूझ रही बच्चों की मां नेहा की हालत गंभीर है, वह वेंटीलेटर पर सांसें गिन रही है। उधर, आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने जेल भेज दिया।
सांगाठेड़ा के रहने वाले 42 वर्षीय योगेश रोहिला ने शनिवार दोपहर घर पर पत्नी नेहा (38 वर्षीय), बेटी श्रद्धा (11 वर्षीय), बेटा देवांश (छह वर्षीय) और शिवांश (पांच वर्षीय) को गोली मार दी थी। जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि श्रद्धा की हालत नाजुक बनीं है। रविवार सुबह तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर बाद तीनों शवों को एक गाड़ी में गांव ले जाया गया। जैसे ही तीनों बच्चों के शव घर पर उतरे तो कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम हो उठी। गांव व आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सभी ने मिलकर शवों को दो अर्थी में रखा और श्मशान घाट लेकर गए। इसी बीच पुलिस से लेकर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर कंधा दिया। श्मशान घाट पर नम आंखों से तीनों बच्चों का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान सभी की आंखें नम रही। कोई चाहते हुए भी अपने आंसू नहीं रोक सका।
इस मामले में एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया है। तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार कराया गया। महिला की हालत नाजुक बनी है।
चंडीगढ़ में वेंटीलेटर पर नेहा, हालत गंभीर
बच्चों की मां नेहा चंडीगढ़ में भर्ती है। वह वेंटीलेटर पर है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक है। वह जिंदगी-मौत से जूझ रही है। उसके मायके पक्ष के लोग चंडीगढ़ में ही है। अब हर कोई नेहा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।
हवालात में रात भर नींद लेता रहा योगेश, दिन में पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला को हवालात में रात भर नींद लेता रहा। उसके चेहरे को घटना को लेकर कोई अफसोस नहीं था। पुलिस ने दिन में कोर्ट में पेश कर उसको जेल भेज दिया।