2 year old child kidnapped for sacrifice in the name of Tantra Mantra in balrampur बलि की साजिश! यूपी में 2 साल के बच्चे का अपहरण, मिट्टी की डेहरी में बेहोशी की हालत में मिला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2 year old child kidnapped for sacrifice in the name of Tantra Mantra in balrampur

बलि की साजिश! यूपी में 2 साल के बच्चे का अपहरण, मिट्टी की डेहरी में बेहोशी की हालत में मिला

बलरामपुर में तंत्र-मंत्र के नाम पर बलि देने के लिए एक 2 साल के मासूम का पड़ोसी ने अपहरण कर लिया। हालांकि अगले दिन ग्रामीणों ने बच्चे को मृट्टी के डेहरी से ढूंढ निकाला। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma भाषा, बलरामपुरMon, 24 March 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
बलि की साजिश! यूपी में 2 साल के बच्चे का अपहरण, मिट्टी की डेहरी में बेहोशी की हालत में मिला

यूपी के बलरामपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कथित तौर पर तंत्र-मंत्र के नाम पर बलि देने के लिए एक 2 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया। हालांकि अगले दिन मृट्टी के डेहरी में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस भी एक्टिव हो गई और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक गड़ासा और छुरा भी बरामद हुआ।

ये मामला उतरौला थाना क्षेत्र के तेंदुआ तकिया गांव का है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि घर के बाहर खेलते समय दो वर्षीय अनमोल गायब हो गया। जब शाम होने के बाद भी वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी मां बिंदु उसे तलाशने लगी। काफी समय बीतने के बाद भी जब अनमोल नहीं मिला तो बिंदु ने गांव वालों को इसकी जानकारी दी और फिर ग्रामीण उसे ढूंढने लगे। रविवार को आशंका होने पर ग्रामीण पड़ोसी लक्ष्मी नारायण कोरी के घर में घुसे तथा जब वे मिट्टी के डेहरी के पास पहुंचे तो लक्ष्मी नारायण उन्हें रोकने लगा। शंका होने पर गांव वालों ने डेहरी खोल कर देखा तो अनमोल वहां बेहोशी की हाल में पड़ा मिला।

एसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस ने अनमोल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी तंत्र-मंत्र क्रिया में विश्वास रखता है तथा उसकी निशानदेही पर छिपाकर रखे गए गड़ासा एवं छुरा को बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के मुताबिक लक्ष्मी नारायण की पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके कोई बच्चे नहीं हैं। कुंठा की भवना से उसने अनमोल का अपहरण किया था। मामले की विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें:रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर योगी सख्त, कहा-अराजकता फैलाने वालों को…
ये भी पढ़ें:संभल में तालिबानी फरमान! पंचायत ने प्रेमी युगल को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:थाने में चली गोली! सिपाही ने ठोड़ी के नीचे रखकर दबाया ट्रिगर, मौके पर ही मौत

अपहरण के बाद रेप करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

उधर, बलिया पुलिस ने 10वीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक शिक्षक को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 10वीं कक्षा की छात्रा 25 फरवरी को परीक्षा देने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन स्कूल के पूर्व शिक्षक अजय चौहान ने शिक्षक प्रियांशु यादव और संदीप शुक्ला की मदद से उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया था। फिर दिल्ली ले जाकर उसके साथ रेप किया।