constable committed suicide by shooting himself with a government revolver in the police station थाने में चली गोली! सिपाही ने ठोड़ी के नीचे रखकर दबाया ट्रिगर, मौके पर ही मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़constable committed suicide by shooting himself with a government revolver in the police station

थाने में चली गोली! सिपाही ने ठोड़ी के नीचे रखकर दबाया ट्रिगर, मौके पर ही मौत

रामपुर में एक सिपाही ने थाना परिसर में सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही बुलंदशहर को रहने वाला था और दो साल से यहां तैनात था। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ टांडा मौके पर पहुंचे।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, रामपुरSun, 23 March 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
थाने में चली गोली! सिपाही ने ठोड़ी के नीचे रखकर दबाया ट्रिगर, मौके पर ही मौत

यूपी के रामपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां टांडा कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने रविवार देर शाम थाना परिसर में सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही बुलंदशहर को रहने वाला था और दो साल से यहां तैनात था। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ टांडा मौके पर पहुंचे। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, सिपाही की मौत की सूचना परिजनों को दी गई है।

बुलंदशहर के ग्राम डलना पोस्ट खानपुर के रहने वाले अंकित सिंह उम्र 28 साल 2018 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हुआ था। रामपुर तैनाती के दौरान वह दो साल पहले टांडा थाने पहुंचा था और वहीं, ड्यूटी कर रहा था। टांडा में अंकित ने मोहल्ला नबाबपुरा में किराए का एक मकान ले रखा था। रविवार की शाम सात बजे वह अपनी सरकारी रायफल लेकर ड्यूटी के लिए जाने लगा। इस बीच वह थाना परिसर में रूका और फोन पर बात करता हुआ परिसर के अंदर ही घूमने लगा। फोन पर बात करने के दौरान उसने सरकारी रायफल को ठोड़ी के नीचे लगाकर ट्रिगर दबा दिया। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवास सुन अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें:सहारनपुर में तीन मासूमों की एक साथ जली चिताएं, जिंदगी और मौत से जूझ रही मां
ये भी पढ़ें:हाथरस में दो बच्चियों के साथ दरिंदगी, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
ये भी पढ़ें:प्यार में बना बमबाज! गर्लफ्रेंड के बात बंद करने से नाराज प्रेमी ने किए 3 धमाके

आनन-फानन में अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे। लेकिन,तब तक सिपाही अंकित की मौत हो चुकी थी। उधर, सिपाही की मौत की सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ कीर्ति निधि आनंद कोतवाली पहुंचे। दोनों की अधिकारियों ने घटनास्थल को देखा और उसके बाद अस्पताल पहुंचकर मृतक के बारे में प्रभारी निरीक्षक ओंकार से जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। उधर, सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार गौरव, नायब तहसीलदार अमित कुमार भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

पुलिस ने सीसीटीवी को किया चेक

सिपाही अंकित की मौत के बाद थाना पुलिस किराए के मकान पर पहुंची। वहां पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आत्महत्या के कारण की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।