गाजीपुर के दरोगा पर गिरी गाज, विभाग की सूचनाएं लीक करने पर एसपी ने किया सस्पेंड
गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा ने रेवतीपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर भोलानाथ सरोज को सस्पेंड कर दिया है। उस पर ठगी की आरोपी बिहार की रहने वाली नीतू श्रीवास्तव की मदद करने और विभाग की सूचनाएं लीक करने का आरोप है।

यूपी के गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा ने रेवतीपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर भोलानाथ सरोज को सस्पेंड कर दिया है। उस पर ठगी की आरोपी बिहार की रहने वाली नीतू श्रीवास्तव की मदद करने और विभाग की सूचनाएं लीक करने का आरोप है। सब इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन से संबद्ध करते हुए विभागीय जांच बैठा दी गई है।
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदीलपुर स्थित बक्शू बाबा कोचिंग एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता ने दर्जनों युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। पीड़ितों की शिकायत पर विनोद गुप्ता समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। विनोद गुप्ता समेत चार लोगों को पुलिस ने जेल भेज चुकी है। दो जमानत पर बाहर हैं। मामले में बिहार निवासी नीतू श्रीवास्तव भी आरोपी है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। आरोप है कि रेवतीपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर भोलानाथ सरोज नीतू को कार्रवाई से बचाने के लिए विभाग की गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहे थे। शिकायत में मामला सही मिलने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सीओ जमानियां रामकृष्ण तिवारी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। बताया कि पुलिस की गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
ठग विनोद गुप्ता कइयों को करा चुका सस्पेंड
ठगी के आरोपी कोचिंग संचालक विनोद गुप्ता कइयों पर कार्रवाई करा चुका है। कुछ समय पहले ही जिला जेल में बंद रहने के दौरान उसने पीड़ित को फोन कर धमकी दी थी। मामले में जांच करने पर जेल में अवैध पीसीओ संचालित करने का मामला सामने आया था। इसमें जिला जेल के जेलर, डिप्टी जेलर और जेल अधीक्षक को सस्पेंड किया जा चुका है। अब रेवतीपुर थाने के दरोगा पर कार्रवाई हुई है।
महिला से जुड़े प्रकरण में और आईजीआरएस की शिकायत के निस्तारण में लापरवाही करने पर एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने नंदगंज थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
लापरवाही में थानाध्यक्ष समेत चार निलंबित
एसपी ने बताया कि एसओ कमलेश कुमार, चौकी इंचार्ज सिरगिथा आनंद गुप्ता, सिपाही अनिल यादव और आलोक सिंह को सस्पेंड किया गया है। निलंबन के दौरान पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच बैठा दी गई है। पुलिस सूत्रो के अनुसार एक महिला ने उत्पीड़न के मामले में नंदगंज थाने में तहरीर दी थी जिसमें कार्रवाई नहीं की गई।
इसके बाद महिला ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की और आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज की ओर से लापरवाही की गई और केस दर्ज नहीं किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कार्रवाई की। एसपी ने सख्त निर्देश दिया है कि महिला संबंधी प्रकरण और आईजीआरएस के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।