ATS and more than 3 thousand policemen will be deployed for the security of Vindhyachal Dham during Navratri नवरात्रि में विंध्याचल धाम की सुरक्षा में तैनात होंगे एटीएस, 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भी लगी ड्यूटी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ATS and more than 3 thousand policemen will be deployed for the security of Vindhyachal Dham during Navratri

नवरात्रि में विंध्याचल धाम की सुरक्षा में तैनात होंगे एटीएस, 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भी लगी ड्यूटी

विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्था एटीएस के हवाले की गई है। नवरात्रि मेला रविवार भोर से शुरू होने जा रहा है। 9 दिन चलने वाले मेले के लिए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, मिर्जापुरSat, 29 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
नवरात्रि में विंध्याचल धाम की सुरक्षा में तैनात होंगे एटीएस, 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भी लगी ड्यूटी

मिर्जापुर स्थित विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल नवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्था एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के हवाले की गई है। नवरात्रि मेला रविवार भोर से शुरू होने जा रहा है। 9 दिन चलने वाले मेले के लिए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। पूरा मेला सीसी कैमरे के जद में होगा। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। मेला सुरक्षा में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

होमगार्ड, पीआरडी ,यातायात पुलिस एवं फायर ब्रिगेड जवानों को भी लगाया गया है। आधुनिक उपकरणों से युक्त बम डिस्पोजल दस्ता एवं जल पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद गुरुवार को अधिकारियों के साथ चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर आदेश निर्देश दिए हैं।

मां विन्ध्यवासिनी देवी के गर्भगृह में चरण छूने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध वीआईपी व्यक्तियों पर भी लागू किया गया है। साथ ही साथ पंडों, नाईयों और सफाईकर्मी के लिए ड्रेस कोड में रहने के आदेश दिए गए हैं। दुकानदारों और वाहन स्टैंडों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नौ दिन तक चलने वाले मेले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने मेला की मुकम्मल व्यवस्था कर लेने का दावा किया है। नगर मजिस्ट्रेट वी के उपाध्याय को मेला अधिकारी बनाया गया है जबकि अपर जिला मजिस्ट्रेट एस पी शुक्ल सुपर मजिस्ट्रेट होंगे।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर में एमएलसी की भतीजी ने हॉस्टल में की आत्महत्या, जेईई में आए थे कम नंबर
ये भी पढ़ें:चालान से भड़का लाइनमैन, पूरे मोहल्ले की कर दी बिजली गुल, अफसरों तक पहुंचा मामला

व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी प्रिंयका निरंजन बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टरों में बाटा गया है। सभी जोनों में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक भीड़ एकत्र न हो सके इसके लिए जगह-जगह बैरियर लगाये गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिला पुलिस प्रमुख सोमेन वर्मा ने बताया कि मेले में सिविल पुलिस के अलावा जल पुलिस यातायात घुड़सवार पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसी के जवान भी है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एटीएस के जवान मोर्चा संभालेंगे। यह टीम पूरे नवरात्रि मेला सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील स्थानों पर अतिसतर्कता बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें:सेवइयां खिलानी है तो आपको भी गुझिया खानी पड़ेगी, ईद को लेकर बोले संभल सीओ
ये भी पढ़ें:बैरियर तोड़ा, पुलिसवालों को गिराया और बोला धावा, सांसद सुमन के यहां ऐसे हुआ हमला

व्यवस्था एवं तैयारियों की समीक्षा के लिए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और पुलिस उपमहानिरीक्षक आर पी सिह ने मेला की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए। श्रद्धालुओं से सद्भभावपूर्ण व्यवहार के लिए पुलिस कर्मियों ने शपथ ली। नवरात्र मेले में ड्यूटी पर तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी के दौरान श्रद्धालु दर्शनार्थियों के साथ विनम्र व्यवहार करें। साथ ही साथ साफ सुथरी वर्दी में अनुशासित रह कर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे।