Angry with challan lineman cut off the electricity, the matter reached the officers चालान से भड़का लाइनमैन, पूरे मोहल्ले की कर दी बिजली गुल, अफसरों तक पहुंचा मामला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Angry with challan lineman cut off the electricity, the matter reached the officers

चालान से भड़का लाइनमैन, पूरे मोहल्ले की कर दी बिजली गुल, अफसरों तक पहुंचा मामला

हरदोई पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट न होने पर एक लाइनमैन की बाइक का चालान कर दिया। इससे गुस्साए लाइनमैन के साथ जेई ने कोतवाली पहुंचकर बिजली कनेक्शन की केबिल कटवा दी। इससे काफी देर तक कोतवाली में अंधेरा पसरा रहा।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हरदोईWed, 26 March 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
चालान से भड़का लाइनमैन, पूरे मोहल्ले की कर दी बिजली गुल, अफसरों तक पहुंचा मामला

यूपी के हरदोई के सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट न होने पर एक लाइनमैन की बाइक का चालान कर दिया। इससे गुस्साए लाइनमैन के साथ जेई ने कोतवाली पहुंचकर बिजली कनेक्शन की केबिल कटवा दी। इससे काफी देर तक कोतवाली में अंधेरा पसरा रहा। उच्चाधिकारियों के दखल के बाद तार जोड़ने के निर्देश दिए गए। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताते हैं कि मंगलवार को सवायजपुर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान के तहत बगैर हेलमेट बालों का चालान कर रही थी। उसी दौरान सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक बिजली लाइनमैन का चालान काट दिया। इससे गुस्साए लाइनमैन ने जेई सरफराज अहमद को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को जेई सरफराज अहमद और लाइनमैन कोतवाली पहुंचे।

सवायजपुर कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर सिंह से लाइनमैन की बाइक का चालान करने का कारण पूछा। कोतवाली प्रभारी ने जेई को हेलमेट न पहने होने की जानकारी दी। इस बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। इस पर बिजलीकर्मियों ने कोतवाली की बिजली लाइन काट दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया। कोतवाली की बिजली काटते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया। इस वीडियो में बिजली कनेक्शन न होने के कारण तार काटने की बात कही गई।

ये भी पढ़ें:जेल भेजे गए BJP नेता के पक्ष में उतरे संजीव बालियान, मुकदमों को बताया फर्जी
ये भी पढ़ें:गाजीपुर के दरोगा पर गिरी गाज, विभाग की सूचनाएं लीक करने पर एसपी ने किया सस्पेंड

सवायजपुर इंस्पेक्टर प्रेमसागर सिंह नें बताया कोतवाली की लाइन कटने के बाद काफी देर तक सभी काम जरनेटर चलाकर किए गए। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आरके यादव का कहना है कि मामले का पटाक्षेप कर दिया गया है। कोतवाली में बिजली कनेक्शन है। इसका भुगतान विभाग की तरफ से होता है। अब कोई विवाद नहीं है।

दूसरा वीडियो जारी कर जेई ने दी सफाई

बुधवार को इस मामले में जेई सरफराज ने दूसरा वीडियो जारी कर मामले में सफाई दी। इसमें कहा कि लाइनमैन ने थाने की लाइट काटकर गलती की है। थाने की लाइट जुड़वाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:सेवइयां खिलानी है तो आपको भी गुझिया खानी पड़ेगी, ईद को लेकर बोले संभल सीओ
ये भी पढ़ें:बैरियर तोड़ा, पुलिसवालों को गिराया और बोला धावा, सांसद सुमन के यहां ऐसे हुआ हमला

थानेदार ने एसपी को लिखा पत्र

इस मामले में सवायजपुर के थानाध्यक्ष प्रेमसागर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि एसपी की ओर से चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत 25 मार्च को वंदावन तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग हो रही थी। तभी लाइनमैन उपेंद्र यादव बिना हेलमेट के बाइक ले जाते दिखे। उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने रोका और 1000 रुपये का ई-चालान किया। इससे आक्रोशित होकर 26 मार्च को जेई सरफराज अहमद थाने आए। चालान काटने पर रोष जताते हुए लाइट काट दी। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लाइट काटे जाने से थाने से सूचनाओं के आदान प्रदान का कार्य बाधित हुआ है।