Sanjeev Balyan came out in support of the BJP leader who was sent to jail in a dispute with sadhus sants साधु-संतों से विवाद में जेल भेजे गए भाजपा नेता के पक्ष में उतरे पूर्व मंत्री संजीव बालियान, मुकदमों को फर्जी बताया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sanjeev Balyan came out in support of the BJP leader who was sent to jail in a dispute with sadhus sants

साधु-संतों से विवाद में जेल भेजे गए भाजपा नेता के पक्ष में उतरे पूर्व मंत्री संजीव बालियान, मुकदमों को फर्जी बताया

  • शामली में साधु-संतों से विवाद में पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान खुलकर उतर आए। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर विवेक प्रेमी को जेल भेजने का आरोप लगाया।

Pawan Kumar Sharma शामलीWed, 26 March 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
साधु-संतों से विवाद में जेल भेजे गए भाजपा नेता के पक्ष में उतरे पूर्व मंत्री संजीव बालियान, मुकदमों को फर्जी बताया

यूपी के शामली में साधु-संतों से विवाद में पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान खुलकर उतर आए। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर विवेक प्रेमी को जेल भेजने का आरोप लगाया। शिव चौक पर व्यापारियों के बीच धरने में पहुंचे संजीव बालियान ने चेतावनी दी कि वह दुकानों पर कब्जा नहीं होने देंगे। मंदिर शहर के लोगों का है, साधु संतों पर यदि बैनामे हैं तो दिखाएं।

भाजपा नेता विवेक प्रेमी पर दर्ज मुकदमों के विरोध में शिव चौक पर धरना दे रहे व्यापारियों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद संजीव बालियान भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह वही शिव चौक है, जहां समाजवादी पार्टी की सरकार में स्व. बाबू हुकुम सिंह, सुरेश राणा और तेजेन्द्र निर्वाल ने आन्दोलन कर लाठियां खाई थीं। यही कार्य अब फिर शुरू हो गया है। विवेक प्रेमी पर पुलिस प्रशासन ने फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा है।

उन्होंने कहा कि सौ फीसदी फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में भी विवेक प्रेमी पर रासुका लगी थी, तब भी मैं जेल में मिलने गया था। अब फिर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इस बार सभी साथ मिलकर लड़ेंगे। व्यापारी डरें नही। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहाकि कोई ताकत ऐसी नहीं जो एक भी दुकान खाली करा ले। उन्होने कहा कि प्रशासन को यह अधिकार किसने दिया कि वह तय करे कि हम जिले में रहें या न रहें जिला बदर की कार्यवाही फर्जी है।

ये भी पढ़ें:गाजीपुर के दरोगा पर गिरी गाज, विभाग की सूचनाएं लीक करने पर एसपी ने किया सस्पेंड
ये भी पढ़ें:बैरियर तोड़ा, पुलिसवालों को गिराया और बोला धावा, सांसद सुमन के यहां ऐसे हुआ हमला

स्थानीय भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी

व्यापारियों के समर्थन में संजीव बालियान धरने पर पहुंचे लेकिन स्थानीय नेताओं ने दूरी बनाए रखी। जिले में कई पूर्व मंत्री व विधायक हैं लेकिन कोई भी इस विवाद में न बोल रहा है और न व्यापारियों के साथ धरने पर है। बस सिर्फ नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल धरने में व्यापारियों के बीच पहुंचे।

कमजोरी मत दिखाओ :संजीव बालियान

संजीव बालियान ने कहा कि समाजवादी पार्टी को भी वर्ष 2013 में यही गुमान था। यह गुमान उनका निकल गया है। पुलिस प्रशासन भी ज्यादा गुमान न करे उनका भी निकल जाएगा। उन्होंने कहाकि संतो का क्या लोभ लालच है। कल कोई दूसरा संत आएगा और बोलेगा कि मुझसे रजिस्ट्री कराओ। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि कमजोरी मत दिखाओ, एक होकर मुकाबला करो।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री, ठेकों के बाहर उमड़ी भीड़
ये भी पढ़ें:शुतुरमुर्ग की तरह सिर छुपा रहे हैं, डिप्टी CM का हमला, बोले-अखिलेश सत्ता के भूखे