Buy one bottle of liquor and get one free crowd gathered outside liquor shops hapur यूपी के इस जिले में शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री, ठेकों के बाहर पेटी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Buy one bottle of liquor and get one free crowd gathered outside liquor shops hapur

यूपी के इस जिले में शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री, ठेकों के बाहर पेटी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

हापुड़ में मंगलवार को ठेकों के बाहर भारी भिड़ लग गई। दरअसल नई आबाकारी नीति के तहत एक अप्रैल से नई लाइसेंसधारी शराब की बिक्री करेंगे। इससे पहले पुराने लाइसेंसधारी अपना-अपना स्टॉक समाप्त करने में जुटे हैं। इसलिए एक पर एक बोतल फ्री देने का ऑफर निकाल दिया।

Pawan Kumar Sharma हापुड़Tue, 25 March 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस जिले में शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री, ठेकों के बाहर पेटी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

यूपी के हापुड़ में मंगलवार को ठेकों के बाहर भारी भिड़ लग गई। दरअसल नई आबाकारी नीति के तहत एक अप्रैल से नई लाइसेंसधारी शराब की बिक्री करेंगे। लेकिन इससे पहले 31 मार्च तक पुराने लाइसेंसधारी अपना-अपना स्टॉक समाप्त करने में जुटे हैं। जिन दुकानदारों का स्टॉक अधिक हैं उनके सामने स्टाक खत्म करने की चुनौती बनी हुई है। ऐसे में मंगलवार को य ठेकों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री में दी गई। इस सूचना मिलते ही ठेके के बाहर भयंकर भीड़ लग गई। वहीं, बाय वन गेट वन का ऑफर देख शराब के शौकीनों के चेहरे खिल गए।

हापुड में पिछले दिनों 140 देसी शराब, 104 कंपोजिट दुकानों और 7 माडल शापों का आवंटन किया गया था। एक अप्रैल से नए लाइसेंस धारी शराब की दुकानें खुल जाएगी। ऐसे में अब पुराना स्टॉक समाप्त किया जा रहा है। मंगलवार को स्वर्ग आश्रम रोड, तहसील चौपला के पास, साकेत, धौलाना में एक ठेका समेत कई अन्य ठेकों पर स्टाक को खत्म करने के लिए एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री की स्कीम शुरू की गई। शराब पर छूट की सूचना मिलते ही शराब के शैकीनों की ठेकों पर भीड़ लग गई। कई थैला लेकर पहुंचा तो कोई पेटी में रखकर शराब लेकर जा रहा था। जिन लोगों को सस्ते में शराब मिली उनके चहरे खिले हुए थे और जिन्हें शराब नहीं मिल सकी।

ये भी पढ़ें:ठंडी चाय मिलने पर भड़का युवक, कैफे संचालकर को मार दी गोली
ये भी पढ़ें:पहली बार 60 हजार पुलिसकर्मियों की एक साथ होगी ट्रेनिंग, 10 गुना बढ़ी क्षमता
ये भी पढ़ें:BJP MLA और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई, शवयात्रा के दौरान ही भिड़ गए दोनों
ये भी पढ़ें:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जेब होगी ढीली, 5 से 40 रुपये तक बढ़ा टोल

हालांकि इस दौरान शराब को लेकर अफवाह भी उड़ी कि कई अन्य ठेकों पर भी शराब पर छूट मिल रही है लेकिन वहां छूट नहीं मिली। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित ठेके पर छूट की शराब खरीदने के लिए लोगों की कतार लग गई। लोगों में अधिक से अधिक शराब के लिए होड़ लग गई। कुछ ही देर में देखते ही देखते दुकानों से स्टक खत्म हो गया। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ ठेकों पर शराब पर छूट दिए जाने की सूचना मिली है। इसको लेकर संबंधित आबकारी अधिकारी को टीम के साथ भेजा गया है। टीम के वापस आने पर ही वह कुछ कह सकते हैं।