यूपी के इस जिले में शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री, ठेकों के बाहर पेटी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
हापुड़ में मंगलवार को ठेकों के बाहर भारी भिड़ लग गई। दरअसल नई आबाकारी नीति के तहत एक अप्रैल से नई लाइसेंसधारी शराब की बिक्री करेंगे। इससे पहले पुराने लाइसेंसधारी अपना-अपना स्टॉक समाप्त करने में जुटे हैं। इसलिए एक पर एक बोतल फ्री देने का ऑफर निकाल दिया।

यूपी के हापुड़ में मंगलवार को ठेकों के बाहर भारी भिड़ लग गई। दरअसल नई आबाकारी नीति के तहत एक अप्रैल से नई लाइसेंसधारी शराब की बिक्री करेंगे। लेकिन इससे पहले 31 मार्च तक पुराने लाइसेंसधारी अपना-अपना स्टॉक समाप्त करने में जुटे हैं। जिन दुकानदारों का स्टॉक अधिक हैं उनके सामने स्टाक खत्म करने की चुनौती बनी हुई है। ऐसे में मंगलवार को य ठेकों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री में दी गई। इस सूचना मिलते ही ठेके के बाहर भयंकर भीड़ लग गई। वहीं, बाय वन गेट वन का ऑफर देख शराब के शौकीनों के चेहरे खिल गए।
हापुड में पिछले दिनों 140 देसी शराब, 104 कंपोजिट दुकानों और 7 माडल शापों का आवंटन किया गया था। एक अप्रैल से नए लाइसेंस धारी शराब की दुकानें खुल जाएगी। ऐसे में अब पुराना स्टॉक समाप्त किया जा रहा है। मंगलवार को स्वर्ग आश्रम रोड, तहसील चौपला के पास, साकेत, धौलाना में एक ठेका समेत कई अन्य ठेकों पर स्टाक को खत्म करने के लिए एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री की स्कीम शुरू की गई। शराब पर छूट की सूचना मिलते ही शराब के शैकीनों की ठेकों पर भीड़ लग गई। कई थैला लेकर पहुंचा तो कोई पेटी में रखकर शराब लेकर जा रहा था। जिन लोगों को सस्ते में शराब मिली उनके चहरे खिले हुए थे और जिन्हें शराब नहीं मिल सकी।
हालांकि इस दौरान शराब को लेकर अफवाह भी उड़ी कि कई अन्य ठेकों पर भी शराब पर छूट मिल रही है लेकिन वहां छूट नहीं मिली। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित ठेके पर छूट की शराब खरीदने के लिए लोगों की कतार लग गई। लोगों में अधिक से अधिक शराब के लिए होड़ लग गई। कुछ ही देर में देखते ही देखते दुकानों से स्टक खत्म हो गया। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ ठेकों पर शराब पर छूट दिए जाने की सूचना मिली है। इसको लेकर संबंधित आबकारी अधिकारी को टीम के साथ भेजा गया है। टीम के वापस आने पर ही वह कुछ कह सकते हैं।