girl committed suicide after being prevented from appearing in the exam due to pending fees फीस बकाया होने पर स्कूल ने परीक्षा देने से रोका, छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl committed suicide after being prevented from appearing in the exam due to pending fees

फीस बकाया होने पर स्कूल ने परीक्षा देने से रोका, छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

प्रतापगढ़ में फीस बकाया होने पर स्कूल वालों ने प्रवेश पत्र नहीं दिया। इससे कारण निराश 9वीं कक्षा की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma भाषा, प्रतापगढ़Sat, 29 March 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
फीस बकाया होने पर स्कूल ने परीक्षा देने से रोका, छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

यूपी के प्रतापगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शनिवार को फीस बकाया होने पर प्रवेश पत्र ना मिलने के कारण निराश 9वीं कक्षा की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना मांधाता थाना क्षेत्र के पितईपुर गांव का है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पितईपुर की रहने वाली पूनम देवी ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी 17 साल की बेटी रिया प्रजापति कमला शरण यादव इंटर कॉलेज की नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बकाया फीस न चुका पाने के कारण उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। शिकायत के मुताबिक, स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार यादव, दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, चपरासी धनीराम और अन्य शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं देने और विद्यालय परिसर में अपमानित कर उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी थी। जिससे निराश होकर उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उधर, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर सहानी ने बताया है कि परिजनों के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रकरण क़ी जाँच की जा रही है और अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड से चैटिंग के विरोध में पिलाई थी जहरीली कॉफ, पति ने सुनाई बीवी की करतूत
ये भी पढ़ें:सड़क के गड्ढे ने ली महिला की जान, बेटे के साथ अस्पताल जाते समय स्कूटी से गिरी

वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान

उधर, प्रयागराज में वाराणसी की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। वह दूध का व्यवसाय करता था। सराय इनायत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोटवा निवासी नंदलाल पाल का 27 वर्षीय पुत्र राहुल पाल शनिवार को घर से सुबह करीब 10 बजे साइकिल से हबूसा मोड़ दवा लेने के लिए निकला था। लगभग 11:30 बजे वह अचानक प्रयागराज से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद गया। वहां काम कर रहे कई गैंगमैन ने घटना की सूचना रामनाथपुर के स्टेशन मास्टर को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन से युवक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को खबर दी। बेटे के मौत की खबर सुनकर मां गीता देवी बेसुध होकर गिर पड़ी। राहुल की शादी नहीं हुई थी। पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था।

ये भी पढ़ें:विंध्याचल धाम की सुरक्षा में तैनात होंगे ATS, पुलिसर्मियों की भी लगी ड्यूटी
ये भी पढ़ें:सीजेरियन के दौरान महिला के पेट में ही छोड़ दी थी कैंची, 17 साल बाद हुआ खुलासा