Two girls from UP eloped and got married in Ujjain love affair was going on for 6 years ये इश्क नहीं आसां...यूपी की दो लड़कियों ने भागकर उज्जैन में रचाई शादी, 6 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two girls from UP eloped and got married in Ujjain love affair was going on for 6 years

ये इश्क नहीं आसां...यूपी की दो लड़कियों ने भागकर उज्जैन में रचाई शादी, 6 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

चंदौली में दो अलग-अलग वर्गों के लड़कियों के बीच प्यार हो गया। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो दोनों घर से भाग गईं और उज्जैन में शादी कर ली। हालांकि अब पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर दोनों लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 30 March 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
ये इश्क नहीं आसां...यूपी की दो लड़कियों ने भागकर उज्जैन में रचाई शादी, 6 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

यूपी के चंदौली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मकान मालिक और किरायेदार की बेटी के बीच इश्क हो गया। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर दोनों युवतियों ने भागकर उज्जैन में शादी कर ली। हालांकि अब पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर दोनों लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है।

चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते छह साल पहले किराए के मकान में रहने रहता। इस दौरान अलग-अलग वर्ग के मकान मालिक और किरायेदार की लड़कियों के बीच दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से इश्क करने लगीं। जानकारी होने पर दोनों के परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया। कुछ महीने बाद ही किरायेदार दूसरे मकान में चला गया। लेकिन दोनों लड़कियों का मिलना-जुलना जारी रहा। जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच तकरार की भी स्थिति उत्पन्न हुई। किरायेदार ने लड़की का रिश्ता कही और तय कर दी। 8 अप्रैल को शादी थी।

ये भी पढ़ें:चार महीने के मासूम की गले में अटकी टॉफी, बहन के गोद में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ा
ये भी पढ़ें:4 लाख के बिल भुगतान के लिए 10 हजार की घूस, CBI ने CDA दफ्तर पर मारा छापा

परिजनों के इस फैसले के विरूद्ध दोनों युवतियों ने साथ जीने मरने की कसम खाते हुए 22 मार्च को घर से भाग गईं। दोनों के लापता होने पर परिजनों ने कोतवाली पहुंचे और तहरीर देते हुए गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। जब पुलिस ने लड़कियों के मोबाइल को ट्रैस किया तो पता चला कि दोनों उज्जैन में हैं। इस पर कोतवाली पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई और उज्जैन से दोनों को बरामद कर लिया। बीते शनिवार को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बालिग होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:पालतू रहोगे तो भगवान की शरण में रहोगे, श्रीमती के चक्कर में न पड़ो: बागेश्वर धाम
ये भी पढ़ें:फीस बकाया होने पर स्कूल ने परीक्षा देने से रोका, छात्रा ने की आत्महत्या