villagers chased and beat the Gram Pradhan in badaun बदायूं में ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फायरिंग के बाद गांव में फोर्स तैनात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़villagers chased and beat the Gram Pradhan in badaun

बदायूं में ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फायरिंग के बाद गांव में फोर्स तैनात

बदायूं से पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद संदिग्ध हालत में प्रधान को गोली भी लग गई। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस ने गांव में फोर्स तैनात कर दी गई। फिलहाल घायल ग्राम प्रधान का इलाज चल रहा है।

Pawan Kumar Sharma बदायूंSun, 30 March 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
बदायूं में ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फायरिंग के बाद गांव में फोर्स तैनात

यूपी के बदायूं से पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान की पिटाई मामला सामने आया है। यहां तक की मारपीट के बाद गोली लगने से प्रधान घायल भी हो गया। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं गांव में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई। फिलहाल घायल ग्राम प्रधान का इलाज चल रहा है।

ये मामला बिनवार थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव का है। ग्राम प्रधान फहीम का गांव के ही मुशीर नाम के व्यक्ति से लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान ग्राम प्रधान पर कुछ लोगों ने अचानक हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद ग्राम प्रधान के संदिग्ध हालत में पैर में गोली लग गई। ग्राम प्रधान ने दूसरे पक्ष पर गोली मारने का आरोप लगाया है कि।

जबकि मारपीट में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं। हालांकि किसी पक्ष की ओर से पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। दूसरे पक्ष का आरोप है कि ग्राम प्रधान वोट न देने की वजह से आए दिन मारपीट कर धमकियां देते थे। इसी को लेकर आज भी धमकी दी गई। जिसके बाद मारपीट हो गई।

ये भी पढ़ें:ससुरालवालों ने विवाहिता पर ढाया जुल्म, बच्ची संग घर से निकाला
ये भी पढ़ें:IIIT के 2 छात्रों की मौत, एक ने की आत्महत्या, दूसरी की हार्ट अटैक से मौत
ये भी पढ़ें:पहले घसीटा फिर बेरहमी से पीटा;पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर महिला ने की खुदकुशी

दूसरी ओर दो पक्षों में हुई मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही तहरीर मिलेगी वैसे ही कार्रवाई की जाएगी।