मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं, गर्लफ्रेंड को मैसेज कर ITI छात्र ने की खुदकुशी, व्हाट्सएप पर लिखा-आज के बाद...
मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं, आज के बाद कभी तुम मैसेज न करना। कानपुर में एक आईटीआई छात्र ने गर्लफ्रेंड को यह मैसेज भेजने के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों की चीख-पुकार सुन इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक छात्र ने गर्लफ्रेंड को मैसेज भेजने के बाद आत्महत्या कर ली। युवक ने वॉट्सएप पर लिखा, "मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं, आज के बाद कभी तुम मैसेज न करना।"परिजनों की चीख-पुकार सुन इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची फजलगंज पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये मामला फजलगंज के दर्शनपुरवा का है। जहां 19 साल का हिमांशु पांडेय आईटीआई फाइनल ईयर का छात्र था। साथ ही इवेंट आर्गेनाइजर का काम भी करता था। परिवार में मां पुष्पा व बड़ा भाई अनमोल है। जबकि पिता मनोज पांडेय का देहांत हो चुका है। भाई ने बताया कि हिमांशु का एक युवती से साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवती ने व्हाट्सऐप पर हिमांशु को मैसेज भेजा था। फिर छोटे भाई ने उसे रिप्लाई कर मैसेज भेजा और शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। हिमांशु के शव को फंदे से झूलता देख मां चीख पड़ी। मामले में फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
उधर, जिले के ही सेन प्रश्चिम पारा में एक अन्य विवाहिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इकलौती बेटी की मौत पर परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाकर ससुराल में हंगामा किया। शोर-शराबा सुन इलाकाई लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। फिर फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच कर साक्ष्यों का संकलन किया।
कृष्ण विहार, समाधि नगर नगर के रहने वाले मनोज तिवारी की 25 वर्षीय बेटी रिचा की शादी दिसबंर 2022 में द्विवेदी नगर गल्ला मंडी के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा संतोष द्विवेदी के बेटे दीपक द्विवेदी उर्फ हिमांशु से हुई थीं। इनकी डेढ़ साल की बेटी शांभवी उर्फ लक्ष्मी भी है। रविवार सुबह रिचा का शव फंदे से झूलता देख पति के होश उड़ गए। आनन-फानन में दीपक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। ससुराल पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर इकलौती बेटी की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहीं रिचा के बड़े भाई अखिलेश ने बताया कि बेटी के पैदा होने के बाद से जीजा दीपक समेत ससुरालीजनों ने बहन को प्रताड़ित करने के अलावा दहेज को लेकर ताने मारते थे। जिससे वह काफी परेशान रहती थीं।