सौरभ के कत्ल के बाद नई साजिश? मुस्कान-साहिल की प्लानिंग से पुलिस हैरान; दोनों ने खुद वायरल कराईं वीडियो
- सौरभ की हत्या की प्लानिंग और लाश छिपाने का मुस्कान और साहिल का तरीका पेशेवर अपराधियों जैसा है। लाश को छिपाकर मुस्कान और साहिल दोनों फरार हो गए। उन्होंने 15 दिन बाद इसका खुलासा किया कि उन्होंने हत्या कर दी है और लाश कहां है।

Saurabh Murder Case: सौरभ की हत्या मुस्कान और साहिल ने प्लानिंग के साथ अंजाम दी कि पुलिस भी हैरान है। मुस्कान और साहिल द्वारा साक्ष्य मिटाने और खुद को मानसिक रोगी दिखाने की साजिश की पुलिस को आशंका है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हिल स्टेशन की वीडियो मुस्कान, साहिल ने खुद वायरल कराई हैं। साहिल की गतिविधियां भी इस तरह की हैं कि वो खुद को मानसिक बीमार दिखाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस को आशंका है मानसिक रोगी दिखाकर कानूनी रूप से लाभ लेने की साजिश है। पुलिस अपनी जांच फोरेंसिक और बरामदगी पर फोकस कर आगे बढ़ा रही है।
पुलिस की मानें तो सौरभ की हत्या की प्लानिंग और लाश छिपाने का तरीका पेशेवर अपराधियों जैसा है। लाश को छिपाकर मुस्कान और साहिल दोनों फरार हो गए। 15 दिन बाद इसका खुलासा किया कि उन्होंने हत्या कर दी है और लाश कहां है। पुलिस को सीसीटीवी से जुड़े साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं, चूंकि फुटेज का डाटा 15 दिन बाद नष्ट हो जाता है। ऐसे में साफ है साहिल और मुस्कान को इसका अंदाजा पहले से था।
आरोपियों ने सौरभ का सिर और दोनों हाथ कलाई से काट लिए थे और इन्हें दूसरी जगह फेंकने की तैयारी थी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पुलिस लाश के बाकी हिस्से से मृतक की पहचान न कर पाए। साहिल और मुस्कान को पता था पुलिस हाथों की अंगुलियों के निशान से मृतक की पहचान कर सकती है। इसके अलावा मुस्कान अब जेल में वकील मांग रही है। यानी उन्हें कानूनी बारीकियों की जानकारी है और हत्याकांड में हर कदम सोची समझी साजिश के साथ रख रहे हैं। हत्या का खुलासा होने के तुरंत बाद साहिल और मुस्कान के हिमाचल की वीडियो-फोटो सामने आने लगे। ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को आशंका हुई साजिशन इन्हें वायरल किया गया। किसी भी वीडियो या फोटो में दोनों हत्यारोपियों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।
बेटी को सामान दिलाते सौरभ का वीडियो वायरल
सौरभ हत्याकांड में लगातार सोशल मीडिया प्लाटफार्म पर वीडियो वायरल हो रहे है। सौरभ का बेटी पीहू के साथ 11 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सौरभ बेटी को एक दुकान से सामान दिला रहा है। बताया जा रहा है वीडियो सौरभ की हत्या से एक सप्ताह पुराना है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल सभी वीडियो की जांच कराई जा रही है।