how are muskaan and sahil spending their days in jail Saurabh murer case meeru police will soon take them on remand जेल में साथ रहना चाहते हैं साहिल और मुस्‍कान, नशे के लिए भी परेशान सौरभ के हत्‍यारोपी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़how are muskaan and sahil spending their days in jail Saurabh murer case meeru police will soon take them on remand

जेल में साथ रहना चाहते हैं साहिल और मुस्‍कान, नशे के लिए भी परेशान सौरभ के हत्‍यारोपी

  • दोनों की मनोदशा को लेकर पहले से ही पुलिस-प्रशासन की ओर से जानकारी जेल प्रशासन को दी गई थी, जिसके बाद इनकी निगरानी बढ़ा दी गई है। दोनों नशा करने के आदी हैं, इसलिए भी निगरानी की जा रही है। मुस्‍कान रस्‍तोगी दूसरे दिन भी जेल के अंदर गुमसुम ही रही। वहीं साहिल का व्यवहार सामान्य दिख रहा था।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSat, 22 March 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
जेल में साथ रहना चाहते हैं साहिल और मुस्‍कान, नशे के लिए भी परेशान सौरभ के हत्‍यारोपी

Saurabh Murder Case: मेरठ में पति सौरभ राजपूत को प्रेमी साहिल शुक्‍ला के साथ मिलकर पत्‍नी मुस्‍कान रस्‍तोगी द्वारा बेरहमी से मौत के घाट उतारने और शव के टुकड़े कर देने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद न्‍यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेजा गया है। यहां दोनों साथ रहना चाहते थे। हालांकि जेल अधिकारियों ने उन्‍हें समझा दिया कि ये संभव नहीं है। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग जेलें होती हैं और उन्‍हें वहीं रहना होगा। जेल में पहले दिन दोनों ने खाना खाने से भी इनकार कर दिया था। रातभर दोनों जागते रहे और करवट बदलते रहे। दोनों नशे के लिए भी परेशान थे। दोनों से मिलने के लिए अभी तक कोई भी जेल नहीं पहुंचा है।

उकी मनोदशा को लेकर पहले से ही पुलिस-प्रशासन की ओर से पहले ही काफी जानकारी जेल प्रशासन को दे दी गई थी। इसके चलते जेल प्रशासन शुरू से इनकी निगरानी को लेकर सतर्क है। दोनों नशा करने के आदी हैं, इसलिए भी निगरानी की जा रही है। जेल अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो दोनों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी। मुस्‍कान रस्‍तोगी दूसरे दिन भी जेल के अंदर गुमसुम ही रही। वहीं दूसरी ओर, साहिल का व्यवहार सामान्य दिख रहा था। पुलिस इन दोनों की जल्द ही रिमांड भी लेगी। इसके बाद जेल से आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जा सकता है।

जेल में साहिल अब खाना भी खा रहा है और बातचीत भी कर रहा है। दूसरी ओर, मुस्कान को लेकर जेल प्रशासन निगरानी रख रहा है। दोनों हत्यारोपी को लेकर एहतियात बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर, फिलहाल इन दोनों से मिलने के लिए कोई भी व्यक्ति जेल नहीं पहुंचा है। जेल प्रशासन की ओर से इस बारे में पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें:काश...सौरभ ने सुन ली होती, मुस्‍कान-साहिल के हाथों बेटे के कत्‍ल पर बोले परिजन

पेशी के दौरान वकीलों ने की थी पिटाई

सौरभ राजपूत मर्डर केस में गिरफ्तारी के बाद मुस्‍कान रस्‍तोगी और साहिल शुक्‍ला पर पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में ही वकीलों ने हमला कर दिया था। उनके साथ मारपीट की गई और कपड़े फाड़ दिए गए। पुलिस फोर्स ने किसी तरह मुस्कान और साहिल को बचाकर कोर्ट परिसर से निकाला था। बाद में दोनों को जेल भेजा गया। जेल में दोनों हत्यारोपी मुस्कान और साहिल को लेकर खासतौर पर निगरानी बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें:सौरभ के कत्‍ल का सीन रीक्रियेट करेगी पुलिस, पासपोर्ट- बैंक स्‍टेटमेंट की भी जांच

पहले दिन दोनों को मुलाहिजा बैरक में रखा गया था। वहां रात में दोनों सो नहीं पाए और न ही कुछ खाया। दोनों की निगरानी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। सुबह के समय भी मुस्कान गुमसुम रही, जबकि साहिल सामान्य दिखाई दिया। मेरठ पुलिस ने दोनों के नशा करने का इनपुट दिया है और इसे लेकर भी एहतियात बढ़ा दी गई है। यदि कोई परेशानी होती है तो दोनों को तुरंत मेडिकल सहायता दी जाएगी।