kash saurabh ne hamari sun li hoti said family on murder of their son by muskaan and sahil काश...सौरभ ने हमारी सुन ली होती, मुस्‍कान-साहिल के हाथों बेटे के कत्‍ल पर बोले परिजन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kash saurabh ne hamari sun li hoti said family on murder of their son by muskaan and sahil

काश...सौरभ ने हमारी सुन ली होती, मुस्‍कान-साहिल के हाथों बेटे के कत्‍ल पर बोले परिजन

  • सौरभ राजपूत के भाई बबलू और मां ने कहा कि उन्हें पहले से ही सौरभ और मुस्कान का रिश्ता पसंद नहीं था। उन्‍हें लगता था कि मुस्कान का चाल चलन ठीक नहीं है। वह न घर में खाना बनाती थी न पूजा पाठ करती थी। नशा भी करती थी। सौरभ के दूसरे घर में रहने की वजह भी यही थी।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSat, 22 March 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on
काश...सौरभ ने हमारी सुन ली होती, मुस्‍कान-साहिल के हाथों बेटे के कत्‍ल पर बोले परिजन

Saurabh Murder Case: सौरभ की हत्या के बाद परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। सौरभ के परिजन कह रहे हैं कि बेटे ने बात सुनी होती तो यह सब नहीं होता। सौरभ के परिजन बोले कि उन्होंने मुस्कान को लेकर पहले ही आपत्ति जताई थी। उसके चाल चलन को लेकर शिकायत की थी। हालांकि, सौरभ ने एक नहीं सुनी और हर बार मुस्कान का साथ दिया। इसके बावजूद मुस्कान ने जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देने वाले पति सौरभ को ही मौत की नींद सुला दिया।

सौरभ के भाई बबलू और मां ने कहा कि उन्हें पहले से ही सौरभ और मुस्कान का रिश्ता पसंद नहीं था। बताया कि मुस्कान का चाल चलन ठीक नहीं था। वह न घर में खाना बनाती थी न पूजा पाठ करती थी। नशा भी करती थी। इसे लेकर सौरभ से शिकायत की थी। सौरभ के दूसरे घर में रहने की वजह भी यही थी। वर्ष 2019 से ही मुस्कान और साहिल के बीच प्रेम प्रसंग था।

ये भी पढ़ें:पापा से बात करा दो, सौरभ-मुस्‍कान के मोबाइल पर बार-बार फोन करती रही मासूम बेटी

उस समय सौरभ विदेश चला गया था, जिसके कारण मुस्कान और साहिल सौरभ को नुकसान नहीं पहुंचा सके थे। अब सौरभ वापस आया तो उसकी हत्या कर दी। परिजन बोले कि सौरभ ने हमारी बात सुनी होती तो आज हमारा परिवार बिखरता नहीं और सौरभ साथ होता।

ये भी पढ़ें:सौरभ का कटा सिर ले प्रेमी साहिल संग सोई मुस्कान, मेरठ मर्डर केस का खौफनाक सच

मुस्कान की मां बोली, मेरी बेटी का ब्रेनवॉश किया, नशा कराया

मुस्कान के किए जुर्म की सजा उसके परिवार को भी भुगतनी पड़ रही है। समाज में बदनामी हो रही है और परिवार के लोगों ने बाहर आना जाना कम कर दिया है। इस सबके बीच मुस्कान की मां ने कहा कि मुस्कान और साहिल ने जुर्म किया है और दोनों को सजा होनी चाहिए। कहा कि मैं सभी बच्चों से कहूंगी कि माता-पिता से कुछ मत छिपाओ। मेरी बेटी ने मुझसे बहुत सी बातें छिपाई थीं इसलिए वह जेल में है। कहा कि बेटी का ब्रेन वॉश हुआ है और उसने नशा किया है।