wife slept with her lover at his home with husband s severed head know what happened in meerut s husband murder case सौरभ का कटा सिर ले प्रेमी साहिल संग सोई मुस्कान, मेरठ मर्डर केस का खौफनाक सच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife slept with her lover at his home with husband s severed head know what happened in meerut s husband murder case

सौरभ का कटा सिर ले प्रेमी साहिल संग सोई मुस्कान, मेरठ मर्डर केस का खौफनाक सच

  • पहले दोनों ने योजना बनाई थी कि सौरभ की हत्या करके लाश के टुकड़े करके अलग अलग जगह फेंक देंगे। इसके लिए मुस्कान ने मीट काटने वाले दो चाकू 800 रुपये में खरीदे थे। मुस्कान और साहिल ने ये भी योजना बनाई थी कि लाश को कहीं सुनसान जगह ले जाकर दफना देंगे।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 20 March 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ का कटा सिर ले प्रेमी साहिल संग सोई मुस्कान, मेरठ मर्डर केस का खौफनाक सच

Saurabh Murder Case: मेरठ में एक पत्‍नी द्वारा अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्‍या, शव के 15 टुकड़े करने और फिर प्‍लास्टिक के ड्रम में पैक कर सीमेंट भर देने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। दोनों आरोपितों ने मर्चेंट नेवी अफसर रहे सौरभ राजपूत की बर्बरता से हत्‍या तो की ही उसके शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए भी क्रूर तरीके का इस्‍तेमाल किया। हत्‍या के बाद सौरभ के 15 टुकड़ों में से उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर मुस्‍कान और साहिल उसके (साहिल के) घर पर चले गए थे। दोनों रात में वहीं पर सो गए थे। पहले, उनकी योजना शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंकने की थी लेकिन जब ऐसा करना मुश्किल लगा तो उन्‍होंने प्‍लान बदल दिया।

मुस्कान, साहिल ने एक साथ सीने में घोंपा चाकू, कहानी सुन पुलिस भी रह गई सन्न

सौरभ के खौफनाक कत्ल की कहानी सुनकर सन्न पुलिस भी रह गई। साहिल और मुस्कान से पूछताछ हुई और पूछा गया कि कत्ल कैसे किया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। मुस्कान ने साहिल को यह कहकर साथ मिलाया था कि सौरभ चूंकि परेशान करता है, इसलिए देवी मां ने उसके वध करने का आदेश दिया है। ऐसे में तीन मार्च की रात एक बजे जब सौरभ बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया। मुस्कान ने साहिल के हाथ में चाकू दिया और हत्या करने के लिए कहा। इस दौरान साहिल ने चाकू पर मुस्कान का हाथ लगवाया और कहा कि वध तो तभी होगा, जब चाकू पर तुम्हारा हाथ लगेगा। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद चार बार और सीने में चाकू से वार किए।

ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े ड्रम में सील कर हिमाचल घूमने चली गई पत्‍नी, अपलोड करती रही फोटो

सौरभ की हत्या करने के दौरान मुस्कान को आशंका थी कि वह कहीं जाग न जाए, इसलिए घर में रखा कूलर ऑन कर दिया था, ताकि आवाज बाहर तक न जा सके। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और सौरभ को बेहोशी की हालत में ही मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद लाश को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े किए गए। सिर काटकर अलग कर दिया गया और दोनों हाथ भी काट लिए गए। इसके बाद लाश को पॉलीथिन में रखकर बेड में बंद कर दिया, जबकि सिर और हाथों को एक बैग में बंद कर लिया। रात को करीब तीन बजे के आसपास साहिल और मुस्कान इस बैग को लेकर साहिल के घर चले गए थे और सो गए। मुस्कान ने 4 मार्च को शारदा रोड से सीमेंट और ड्रम खरीदा था। इसके बाद दोपहर को लाश को इसी ड्रम में डाल दिया। इसके बाद चाकू, सौरभ का सिर और हाथ भी इसी ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया।

खून के निशान मिटाने के लिए मंगवाई थी ब्लीच

कत्ल के सबूत मिटाने के लिए मुस्कान ने पहले से प्लानिंग की हुई थी। हत्या करने के लिए पहले से ही चाकू खरीदकर लाई थी और खून के निशान मिटाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन ब्लिंक इट से 10-10 किलो ब्लीच मंगवाया था। इसी की मदद से घर के बाथरूम में लगे खून के निशान मिटाए गए थे।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड: टुकड़ों में पहुंचा शव, चेहरा दिखाने को गिड़गिड़ाती रहीं मां-बहन

सौरभ का सिर और कटे हुए हाथ लेकर सो गए थे

मुस्‍कान और साहिल ने सौरभ का सिर और दोनों हाथ काटने के बाद इन्हें एक बैग में भर लिया था। वे रात को करीब तीन बजे के आसपास साहिल के घर चले गए थे और सो गए। 4 मार्च को मुस्‍कान ने शारदा रोड से सीमेंट और ड्रम खरीदा था। इसके बाद दोपहर को लाश को इसी ड्रम में डाल दिया। इसके बाद चाकू, सौरभ का सिर और हाथ भी इसी ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया।

दोनों के मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साहिल और मुस्कान के मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। मुस्कान और साहिल दोनों ही स्नैपचैट आईडी से बातचीत करते थे और वीडियो कॉल करते थे। इसके बाद बातचीत के मैसेज डिलीट कर देते थे। साक्ष्य जुटाने के लिए दोनों के मोबाइल की जांच कराई जा रही है।

साहिल और मुस्कान साथ में करते थे नशा

साहिल चरस और स्मैक समेत ड्रग्स का नशा करता था। मुस्कान को भी स्मैक और चरस की सिगरेट पीने की आदत लग गई थी। नशा लाने के लिए मुस्कान ही पैसा देती थी। दोनों ने जिस रात हत्या की, उस रात भी दोनों ने पहले नशा किया था। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या वाली रात साहिल ने बीयर पी हुई थी।

ये भी पढ़ें:प्रोफेसर की करतूत से बेटियों को कॉलेज भेजने में डर रहे परिजन, शिक्षक भी कतरा रहे

लाश के टुकड़े करके फेंकने थे

एसपी सिटी ने बताया कि पहले दोनों ने योजना बनाई थी कि सौरभ की हत्या करके लाश के टुकड़े करके अलग अलग जगह फेंक देंगे। इसके लिए 22 फरवरी को मुस्कान ने मीट काटने वाले दो चाकू 800 रुपये में खरीदे थे। मुस्कान और साहिल ने ये भी योजना बनाई थी कि लाश को कहीं सुनसान जगह ले जाकर दफना देंगे। इसके लिए मुस्कान ने अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में पूछा था कि उसे कुछ पूजा पाठ का सामान किसी सुनसान जगह पर दबाना है।

फिल्म से आया लाश छिपाने का आइडिया

दक्षिण भारत के अभिनेता महेश बाबू की एक फिल्म स्पाइड वर्ष 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में विलेन लोगों को मारने के बाद इनकी लाशों को सीमेंट के पिलर में दबा दिया करता था। ऐसे में किसी की लाश नहीं मिली और न ही कोई दुर्गंध कभी आई थी। इसी फिल्म को देखकर साहिल ने सौरभ की लाश ठिकाने लगाने की योजना बनाई। सौरभ की लाश को सीमेंट के घोल में जमा दिया और इसके बाद इस ड्रम को कहीं दूर फेंकने की साजिश थी। हालांकि बात नहीं बन सकी।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड: टुकड़ों में पहुंचा शव, चेहरा दिखाने को गिड़गिड़ाती रहीं मां-बहन

क्‍या बोली पुलिस

मेरठ के एसएसपी डॉ.विपिन ताड़ा ने बताया कि सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है। हत्या करने के बाद दोनों हत्यारे की हिल स्टेशन पर घूमने चले गए थे। पुलिस ने मंगलवार को सौरभ की लाश बरामद की है। पुलिस साक्ष्य संकलन का काम कर रही है। इस मामले में मजबूत पैरवी कर सजा दिलाई जाएगी।

केस से जुड़े अहम प्वाइंट्स

1. सौरभ और मुस्कान की शादी 18 नवंबर 2016 को हुई थी।

2. 28 फरवरी 2019 को बेटी पीहू का जन्म हुआ था।

3. मुस्कान रस्तोगी और साहिल दोनों के बीच प्रेम प्रसंग वर्ष 2019 में शुरू हुआ था।

4. मुस्कान और साहिल दोनों ही कक्षा आठ तक साथ ही पढ़े थे।

5. वर्ष 2019 में स्कूल के दोस्तों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया तो साहिल और मुस्कान दोबारा मिल गए।

6. साहिल शुक्ला बीकॉम पास है और वर्तमान में एन्जिल वन एप के माध्यम से ट्रेडिंग सीख रहा था।

7. साहिल शुक्ला का खर्च भी मुस्कान ही उठाती थी। कई बार नशे के लिए भी पैसा दिया था।

8. सौरभ राजपूत लंदन में एक कॉल के अंदर बेकरी में काम करता था और 24 फरवरी 2025 को वापस आया था।

9. मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति को बेहोशी की जो दवा दी, वह खैरनगर में मेडिकल स्टोर से खरीदी थी।

10. मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ की हत्या करने के लिए एक चाकू व उस्तरा शारदा रोड से खरीदा था।

11. सौरभ के शव को छिपाने के लिए नीले रंग का प्लास्टिक का ड्रम घंटाघर से खरीदा था।

12. मृतक सौरभ के शव को छिपाने के लिए सीमेंट और रेत शारदा रोड से खरीदा था।

13. सौरभ के शव को छिपाने के लिए बाथरूम में ले जाकर शरीर के टुकड़े किए थे।

14. पहले लाश को बैग में भरकर ठिकाने लगाने की योजना थी, लेकिन बैग में लाश नहीं आई।