meerut s saurabh murder case when body arrived in pieces there was uproar mother sister kept pleading to see face मेरठ का सौरभ हत्‍याकांड: टुकड़ों में पहुंचा शव तो मचा कोहराम, चेहरा दिखाने को गिड़गिड़ाती रहीं मां-बहन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़meerut s saurabh murder case when body arrived in pieces there was uproar mother sister kept pleading to see face

मेरठ का सौरभ हत्‍याकांड: टुकड़ों में पहुंचा शव तो मचा कोहराम, चेहरा दिखाने को गिड़गिड़ाती रहीं मां-बहन

  • मां और बहन बार-बार चेहरा देखने की गुहार लगाकर गिड़गिड़ाती रही लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। शव टुकड़ों में घर पहुंचा था। पत्‍नी मुस्‍कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठThu, 20 March 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ का सौरभ हत्‍याकांड: टुकड़ों में पहुंचा शव तो मचा कोहराम, चेहरा दिखाने को गिड़गिड़ाती रहीं मां-बहन

Meerut Saurabh Murder Case: जिस सौरभ से पूरा परिवार लाड लडाता था, क्या सोचा था कि अंतिम समय में उसका चेहरा भी वह नहीं देख पाएंगे। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव टुकड़ों में शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां और बहन बार-बार चेहरा देखने की गुहार लगाकर गिड़गिड़ाती रही लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। परिजन शव लेकर सीधे सूरजकुंड श्मशान घाट पहुंचे, जहां सौरभ को परिवार ने अंतिम विदाई दी। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पत्‍नी मुस्‍कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था। पुलिस ने दोनों को 18 मार्च से गिरफ्तार किया था। हत्यारोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। शाम को यहां से जेल ले जाते वक्त दोनों हत्यारोपियों की कचहरी में वकीलों ने पिटाई कर दी। भारी हंगामे के बीच पुलिस फोर्स ने बमुश्किल दोनों को कचहरी परिसर से निकाला। इस दौरान पुलिस और वकीलों के बीच भी धक्कामुक्की हुई। इस हंगामे की वीडियो भी वायरल हो गई।

सौरभ की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में ला दिया। सुबह पोस्टमार्टम होना था, इसलिए काफी लोग मोर्चरी पहुंचे हुए थे। शव बेहद बुरी अवस्था में था। डाक्टरों ने पोस्टमार्टम किया और फिर उसे प्लास्टिक के कफन में पैक कर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान हर आंख नम दिखी। शव घर पहुंचा तो भीड़ जुट गई। हर रिश्तेदार की नजर सौरभ के चेहरे को ढूंढ रही थी। मां और बहन सौरभ के शव से लिपटकर बुरी तरह रोने लगी। वह बस सौरभ की शक्ल आखिरी बार देखना चाहती थीं। क्योंकि शव बुरी स्थिति में था, इसलिए सभी ने चेहरा दिखाने से मना कर दिया। भाई भी सौरभ के पास बैठकर फूट फूटकर रोता रहा, जिसे उसके दोस्तों ने संभाला। बताया जाता है कि शव बेहद बुरी स्थिति में था, जिसे पॉलीथिन की डबल पैकिंग में करके सौंपा गया था। शव यात्रा निकली और कोहराम मच गया। मां, बहन, भाई का रो रोकर बुरा हाल था। सूरजकुंड पर शव का अंतिम संस्कार हुआ।

ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े ड्रम में सील कर हिमाचल घूमने चली गई पत्‍नी, अपलोड करती रही फोटो

मुस्कान के मां-बाप ने भी मांगी उसके लिए फांसी

मुस्कान से हमारा कोई वास्ता नहीं है। मुस्कान ने हमारे दामाद नहीं, बेटे की हत्या की है। मुस्कान को अब फांसी से कम की सजा हमें मंजूर नहीं है। ये कहना है मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता का। दोनों ने ही मुस्कान से अपना रिश्ता भी खत्म कर दिया है और इस बात का ऐलान भी कर दिया है। प्रमोद और कविता ने कहा कि अब वो सौरभ को इंसाफ दिलाने के लिए ही लड़ाई लड़ेंगे और नाती पीहू पर मुस्कान का साया नहीं पड़ने देंगे।

ये भी पढ़ें:सीमेंट में जम गई थी सौरभ की लाश, पत्नी ने ऐसे मारा कि निकालने में घंटों लग गए

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि सौरभ को इंसाफ मिलना चाहिए। मुस्कान और साहिल को फांसी मिलनी चाहिए। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि हमारा दामाद हीरा था। हमें सौरभ के लिए इंसाफ चाहिए।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा

ब्रह्मपुरी थाने में सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू निवासी इंदिरानगर 198-3 की तहरीर पर पुलिस ने मुस्कान और साहिल पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा अपराध संख्या 107/2025 है और इसमें बीएनएस की हत्या की धारा 103(1) और साक्ष्य मिटाने की धारा 238 के तहत कार्रवाई की गई है।