meerut police will recreate saurabh s murder scene will also investigate passport and bank statement सौरभ के कत्‍ल का सीन रीक्रियेट करेगी पुलिस, पासपोर्ट-बैंक स्‍टेटमेंट की भी जांच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़meerut police will recreate saurabh s murder scene will also investigate passport and bank statement

सौरभ के कत्‍ल का सीन रीक्रियेट करेगी पुलिस, पासपोर्ट-बैंक स्‍टेटमेंट की भी जांच

  • वारदात के समय मकान में पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल थे। दोनों ने मिलकर हत्या की और लाश के 4 टुकड़े किए। हत्यारोपियों ने गर्दन बैग में रख ली और बाकी शरीर को बाथरूम में रख लिया था। पुलिस को बाथरूम में मानव रक्त के साक्ष्‍य जांच के दौरान मिल गए हैं। इन्हें सुरक्षित किया है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSat, 22 March 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ के कत्‍ल का सीन रीक्रियेट करेगी पुलिस, पासपोर्ट-बैंक स्‍टेटमेंट की भी जांच

मेरठ के ब्रह्मपुरी के नृशंस सौरभ हत्याकांड में पुलिस कत्ल का सीन रीक्रियेट (दोहराएगी) करेगी। इसके लिए पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। हत्यारोपियों को भी रिमांड पर लिया जाएगा और इसके बाद यह प्रक्रिया की जाएगी। हत्यारोपियों की लोकेशन वारदात के समय कहां थी, इसकी सूचना जुटाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस सौरभ के पासपोर्ट और बैंक खाते का विवरण भी जुटा रही है। इनकी जांच से सौरभ हत्‍याकांड का पूरा सच सामने आने की उम्‍मीद है।

सौरभ की हत्या तीन मार्च की रात इंदिरानगर के मकान में कर दी गई थी। वारदात के समय मकान में पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल थे। दोनों ने मिलकर हत्या की और लाश के चार टुकड़े किए। हत्यारोपियों ने गर्दन बैग में रख ली और बाकी शरीर को बाथरूम में रख लिया था। पुलिस को बाथरूम में मानव रक्त के साक्ष्य जांच के दौरान मिल गए हैं, जिन्हें सुरक्षित किया है। दूसरी ओर, पुलिस केस को पुख्ता करने में लगी है। पूरा साक्ष्य परिस्थिति जन्य साक्ष्यों पर टिका है, इसलिए पुलिस कत्ल का सीन दोहराएगी। इसके लिए आरोपियों से बयान लिए जाएंगे। पुलिस दोनों हत्यारोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। कत्ल में प्रयुक्त हथियार और लाश को पहले ही बरामद कर लिया गया था, बाकी साक्ष्य जुटाने को कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:काश...सौरभ ने सुन ली होती, मुस्‍कान-साहिल के हाथों बेटे के कत्‍ल पर बोले परिजन

सौरभ के पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट की जानकारी पुलिस ने मांगी

सौरभ के पासपोर्ट और बैंक खाते के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। सौरभ का पासपोर्ट पुलिस को नहीं मिला है। ऐसे में एक पुलिस टीम शनिवार को घर में छानबीन करेगी। पासपोर्ट नहीं मिलता तो पुलिस पासपोर्ट कार्यालय से इस संबंध में जानकारी लेगी और पता किया जाएगा कि सौरभ कब-कब विदेश में रहा है और कहां-कहां गया है। दूसरी ओर, सौरभ के बैंक खाते की भी जानकारी जुटाई जा रही है। सौरभ के पास कितने बैंक खाते थे और उसने किस-किस को रकम भेजी थी। फिलहाल सोमवार तक रिपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है।

मुस्कान को आखिर कैसे मिल गई दवा

मुस्कान ने डिप्रेशन बताकर पर्चे पर नींद की गोली लिखवाई और इन्हें खैरनगर से खरीद लिया। मिडाजोलम इंजेक्शन और नींद की दवा को मुस्कान ने खैरनगर स्थित ऊषा मेडिकल स्टोर से 22 फरवरी को खरीद लिया था।

पुलिस जांच में सामने आया है मिडाजोलम इंजेक्शन का प्रयोग आईसीयू और आपरेशन थिएटर में भर्ती मरीजों को दिया जाता है। यह इंजेक्शन डाक्टर के पर्चे पर भी नहीं दिया जा सकता। इस इंजेक्शन को अस्पताल के पर्चे पर डाक्टर लिखते है। वहीं, ऊना मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी ने बताया कि डाक्टर का पर्चा देखने के बाद दवा दी गई। मुस्कान एक बुजुर्ग को साथ लेकर आई थी। दवा पर्चे पर देखकर ही दी गई है।

ये भी पढ़ें:पापा से बात करा दो, सौरभ-मुस्‍कान के मोबाइल पर बार-बार फोन करती रही मासूम बेटी

क्‍या हुआ था

मेरठ के ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में 3 मार्च को मुस्‍कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी और लाश के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए थे। ऊपर से पूरे ड्रम में सीमेंट-डस्ट का घोल बनाकर भर दिया था। इसके बाद वह और उसका प्रेमी शिमला घूमने चले गए थे। 15 दिन बाद हिमाचल से लौटने पर मुस्‍कान ने अपनी मां को हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक की जांच में पता चला है मुस्कान ने साहिल को यह कहकर साथ मिलाया था कि सौरभ चूंकि परेशान करता है, इसलिए देवी मां ने उसके वध करने का आदेश दिया है। ऐसे में तीन मार्च की रात एक बजे जब सौरभ बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया। मुस्कान ने साहिल के हाथ में चाकू दिया और हत्या करने के लिए कहा। इस दौरान साहिल ने चाकू पर मुस्कान का हाथ लगवाया और कहा कि वध तो तभी होगा, जब चाकू पर तुम्हारा हाथ लगेगा। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद चार बार और सीने में चाकू से वार किए।