Now sambhal CO Anuj Chaudhary s poster was waved in the Holi procession fun filled youth danced with photo होली जुलूस में लहराया संभल सीओ अनुज चौधरी का पोस्टर, मस्ती में डूबे युवाओं ने फोटो लेकर किया डांस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now sambhal CO Anuj Chaudhary s poster was waved in the Holi procession fun filled youth danced with photo

होली जुलूस में लहराया संभल सीओ अनुज चौधरी का पोस्टर, मस्ती में डूबे युवाओं ने फोटो लेकर किया डांस

संभल के सीओ अनुज चौधरी का पोस्टर अब होली जुलूस के दौरान लहराते दिखाई दिया है। मुरादाबाद में उनके फोटो के साथ डांस करते हुए युवा नजर आए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
होली जुलूस में लहराया संभल सीओ अनुज चौधरी का पोस्टर, मस्ती में डूबे युवाओं ने फोटो लेकर किया डांस

अपने बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी भले ही विपक्षी दलों और उनके नेताओं के निशाने पर हों लेकिन अब युवाओं के बड़े समूह के हीरो बन गए हैं। खासकर हिंदूवादी युवाओं को अनुज चौधरी में अलग तरह का सिंघम नजर आने लगा है। सोशल मीडिया पर अनुज चौधरी पहले से ही वायरल हैं। मुख्यमंत्री योगी का समर्थन मिलने के बाद से उनके समर्थन में खुलकर आने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को होली बारात के दौरान मुरादाबाद में नजर आया। यहां होली बाराज में अनुज चौधरी का पोस्टर लहराया। युवा अनुज चौधरी की फोटो लेकर डांस करते नजर आए। इससे पहले संभल में निकली होली बारात के दौरान अनुज चौधरी जिंदाबाद के नारे गूंजे थे।

इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण तरह तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं। इसी बीच अनुज चौधरी ने एक बयान देकर मामले को गरमा दिया था। उनके बयान का विपक्षी दलों ने विरोध शुरू कर दिया था। सरकार बदलने पर अनुज चौधरी को जेल भेजने तक की चेतावनी सपा की तरफ से दे दी गई। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुज चौधरी के बयान का समर्थन कर दिया। इससे भाजपा और हिंदुवादी संगठनों से कार्यकर्ताओं में नया जोश आ गया। अब अनुज चौधरी का खुलकर समर्थन होने लगा।

ये भी पढ़ें:संभल में गूंजा अनुज चौधरी जिंदाबाद, होली जुलूस कोतवाली के सामने पहुंचते लगे नारे
ये भी पढ़ें:यूपी में होली जुलूस के दौरान बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

होलिका वाले दिन संभल में जब होली जुलूस कोतवाली के सामने से गुजरा तो युवाओं ने अनुज चौधऱी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। होली के दिन मुरादाबाद में तो अनुज समर्थक उससे भी आगे बढ़ गए। बिलारी तहसील में निकाले गए चौपाई जलूस में अनुज चौधरी का पोस्टर ही लहरा दिया। उनकी तस्वीर को लेकर युवा डांस करते नजर आए। इस पोस्टर पर अनुज चौधरी की फोटो के साथ ही सीएम योगी की भी फोटो लगी थी। इसके साथ ही लिखा था कि पोस्टर पर होली की शुभकामनाओं के साथ लिखा था होली पूरे दिन की होगी। पोस्टर वाले जुलूस का वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।