Bundelkhand University Semester Exams Under Tight Security उरई में महाविद्यालय की परीक्षाएं देखने पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट तो मचा हड़कंप, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsBundelkhand University Semester Exams Under Tight Security

उरई में महाविद्यालय की परीक्षाएं देखने पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट तो मचा हड़कंप

Orai News - उरई में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही हैं। कालपी कॉलेज परीक्षा केंद्र में डॉ. सुधा गुप्ता की देखरेख में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। आठ परीक्षार्थी गैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 17 Jan 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
उरई में महाविद्यालय की परीक्षाएं देखने पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट तो मचा हड़कंप

उरई। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्तरीय सेमेस्टर परीक्षाये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राचार्य डॉ सुधा गुप्ता की देखरेख में कालपी कालेज कालपी परीक्षा केंद्र में तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार दीक्षित ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया, उनके दौरे से हड़कंप रहा। आठ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 31 दिसम्बर से शुरू हुई है जो 19 फरवरी तक तीन पारियों में संचालित की जा रही है। तीसरी पाली में पंजीकृत विधार्थियों में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स एवं बीए सेमेस्टर अंग्रेजी तथा एमए संस्कृत व अंग्रेजी की परीक्षा में 11 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया जबकि सख्ती की वजह से 8 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार दीक्षित ने परीक्षा कक्षो का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सभी परीक्षा कक्षो में परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है। नकल विहीन परिक्षाओं को निपटाने के लिए मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. डीपी सिंह, डॉ. सोमचंद चौहान, डाक्टर मधु प्रभा त्रिपाठी को उड़ाका दल गठित किया गया है।कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में चाक चौबंद व्यवस्था से संपन्न कराई जा रही हैं। प्राचार्य ने बताया कि विधार्थियों को संघन चेकिंग तथा निगरानी के बाद केंद्र में प्रवेश दिया जाता है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए आंतरिक उड़ाका दल भी सक्रिय रहा‌।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।