Corruption in Development Works Villagers Demand Investigation in Kadura Block छह माह में ही सीमेंटेड सड़क में आई दरारें, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCorruption in Development Works Villagers Demand Investigation in Kadura Block

छह माह में ही सीमेंटेड सड़क में आई दरारें

Orai News - आटा। कदौरा ब्लॉक के इमिलिया बुजुर्ग में विकास कार्यो पर प्रधान और सचिव खेल छह माह में ही सीमेंटेड सड़क में आई दरारें

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 30 April 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
छह माह में ही सीमेंटेड सड़क में आई दरारें

आटा। कदौरा ब्लॉक के इमिलिया बुजुर्ग में विकास कार्यो पर प्रधान और सचिव खेल कर रहे हैं। इसका सीधा उदाहरण मनरेगा से बनाई गई सड़क का है। निर्माण के छह महीने बाद ही सीसी ने मानक विहीन कार्य की पोल खोल दी। सड़क में पड़ी दरार और कुछ जगह टूटी है। जिसका अभी पेमेंट भी नहीं हुआ है। फिलहाल ग्रामीणों ने सीसी की जांच कराने की मांग की है। सरकार द्वारा गांव के विकास को लेकर लाखों रुपये खर्च किया जाता है। जिसका सीधा उद्देश्य ग्रामीणों को अच्छी सुविधा पहुंचाना होता है। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से प्रधान व सचिव खेल करने से नहीं चूकते हैं। विकास खण्ड कदौरा के इमिलिया बुजुर्ग गांव मे कब्रिस्तान से लेकर चन्द्रभान के घर तक मनरेगा से सीसी निर्माण कराया गया। जिसका स्टीमेट 7 लाख 35 हजार रुपये का है। निर्माण हुए छह महीने भी नहीं हुए कि सीसी ने भृष्टाचार की पोल खोना शरू कर दिया है। जगह-जगह दरार व किनारे सीसी टूट चुकी है। सड़क और बॉल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इससे ग्रामीणों ने इसकी जांच कराने की मांग की है। नाम न बताने की सूरत में ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा से तीन सीसी निर्माण हुए है। जिसमे भृष्टाचार की सारी हदें पार की गई है। जिसकी जांच होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।