उरई में डिप्रेशन का शिकार अधेड़ ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत
Orai News - उरई के मोहल्ला राजेंद्र नगर में एक अधेड़ व्यक्ति ने डिप्रेशन के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह 1993 से मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा था। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत...
उरई। संवाददाता शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर में रविवार देर रात अधेड़ ने घर के बाहर चबूतरे पर गर्दन में तमंचे से गोली मार खुदकुशी कर ली। खून में लथपथ हालत में उसे परिजन मेडिकल कालेज उरई ले गए थे जहां उसकी मौत हुई। अधेड़ डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है जिसका वर्ष 1993 से इलाज चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा बरामद कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उरई के मुहल्ला राजेंद्र नगर निवासी 55 वर्षीय किसान मुकेश श्रीवास्तव रविवार को अपने गांव ग्राम बिनौरा गए हुए थे। देर शाम को गांव से वापस लौटे तो घर के बाहर गली में टहलने लगे। रात में वह टहलते हुए कमरे में गए और वहां से तमंचा उठाकर लाए और घर के दरवाजे पर बैठकर उन्होंने गर्दन में गोली मार ली। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। गोली की आवाज सुन घर की महिलाएं बाहर आईं तो देखा कि मुकेश खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं। इसके बाद भाई अवधेश श्रीवास्तव सूचना के बाद घर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए। इलाज के दौरान मुकेश श्रीवास्तव की मौत हो गई। अवधेश ने बताया कि उनको डिप्रेशन की बीमारी थी। साथ ही 1993 से उनका झांसी, कानपुर, ग्वालियर व लखनऊ में इलाज करा चुके हैं। अभी भी ग्वालियर का इलाज चल रहा था। डिप्रेशन की बीमारी के कारण ही उन्होंने शादी नहीं की थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश दुबे ने शव का पंचनामा भरा इसके साथ ही घर के बाहर बनी नाली से तमंचा बरामद कर उसे सील कर दिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।