papa killed mom 5 year old girl accuses father of killing mother police started investigation in jhansi 'पापा ने मम्‍मा को मार डाला', 5 साल की बच्‍ची ने पेंटिंग बनाकर बताया; जांच शुरू, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़papa killed mom 5 year old girl accuses father of killing mother police started investigation in jhansi

'पापा ने मम्‍मा को मार डाला', 5 साल की बच्‍ची ने पेंटिंग बनाकर बताया; जांच शुरू

  • 5 साल की बेटी द्वारा कागज पर उकेरी पेंटिंग से शक पैदा हुआ। मासूम ने बताया कि पापा ने उसकी मम्‍मा के साथ मारपीट की और गला दबाकर मार डाला। यह सुनते ही मायके वालों का गुस्‍सा फूट पड़ा। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में हंगामा काट दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, झांसीTue, 18 Feb 2025 08:25 AM
share Share
Follow Us on
'पापा ने मम्‍मा को मार डाला', 5 साल की बच्‍ची ने पेंटिंग बनाकर बताया; जांच शुरू

Jhansi News: यूपी के झांसी के पंचवटी स्थित शिव परिवार कालोनी में रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला एक दिन पहले ही मामा के बेटे की शादी से लौटी थी। बेटी की मौत की सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंचे। ससुराल वालों ने उन्‍हें बताया कि उनकी बेटी ने खुद को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली है लेकिन इसी बीच 5 साल की बेटी द्वारा कागज पर उकेरी पेंटिंग से शक पैदा हुआ और तब मायकेवालों ने पुलिस के सामने बेटी की हत्‍या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग रख दी। 5 साल की मासूम ने बताया कि पापा ने उसकी मम्‍मा के साथ मारपीट की और गला दबाकर मार डाला। यह सुनते ही मायके वालों का गुस्‍सा फूट पड़ा। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में हंगामा काट दिया। वे पति और ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर उन्‍हें शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी स्थित शिव परिवार कालोनी में रहने वाली सोनाली पत्नी संदीप बुधौलिया की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। समथर के नई बस्ती निवासी सोनाली के परिवारीजनों ने बताया कि सोनाली की शादी 6 साल पहले हुई थी। शादी में 20 लाख का दहेज देने के बाद भी शादी के बाद ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी की मांग कर सोनाली का उत्पीड़न करने लगे। शादी के एक साल बाद सोनाली ने बेटी को जन्म दिया। इस पर भी ससुराल वाले बेटा न होने का उसे ताना देकर परेशान करते थे। एक बार सोनाली का हाथ जलाने पर उन्होंने मामला भी दर्ज कराया था। पुलिस उस मामले की जांच कर रही है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्‍या कर उसे आत्‍महत्‍या साबित करने के लिए लाश को फंदे से लटका दिया गया।

ये भी पढ़ें:अब कानपुर मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से दिल्ली-मुंबई मेट्रो में भी सफर, बस टिकट भी

पांच साल की मासूम ने बनाई पेंटिंग

सोनामी की पांच साल की बेटी दर्शिका ने कहा कि पापा ने मां को पीटा था और गला दबाया था। उसने कहा कि पापा ने मम्‍मा को गला दबाकर मारा। उसने जो कहा, उसी आधार पर कागज पर पेंटिंग उकेर दी। पेंटिंग में इसमें मां का गला दबाते हुए पिता को दिखाया है। इसके बाद मायकेवालों और पुलिस का शक और गहरा गया। बच्ची ने मीडिया से बातचीत में यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता ने पहले उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने कहा, 'मैंने उनसे एक बार कहा था कि अगर तुमने मेरी मां को छुआ तो मैं तुम्हारा हाथ तोड़ दूंगी। वह मम्‍मा को पीटते थे और कहते थे कि उसे मर जाना चाहिए और मेरा भी उसके जैसा ही हाल होना चाहिए।' पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:टेंपो से एक-एक कर उतरीं 19 सवारियां, गिनती से पुलिस भी रह गई हैरान; लिया ऐक्‍शन

क्‍या बोली पुलिस

सीओ सिटी रामवीर सिंह ने कहा कि महिला की मौत पर मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। ससुराल वाले फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।