Awareness on Child Labor Law Discussed at Dr Ambedkar Jayanti Program बच्चों से मजदूरी कराना उनके बचपन और आत्मसम्मान को छीनना : डॉ.राखी , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAwareness on Child Labor Law Discussed at Dr Ambedkar Jayanti Program

बच्चों से मजदूरी कराना उनके बचपन और आत्मसम्मान को छीनना : डॉ.राखी

Pilibhit News - उपाधि महाविद्यालय में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अवसर पर बालश्रम कानून पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. दिवाकर सिंह और अन्य शिक्षकों ने बाल मजदूरी के नुकसान और बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों से मजदूरी कराना उनके बचपन और आत्मसम्मान को छीनना : डॉ.राखी

उपाधि महाविद्यालय में बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम में बालश्रम कानून के प्रति सामाजिक जागरुकता पर परिचर्चा की गई। डॉ. दिवाकर सिंह ने कहा कि बाल मजदूरी अधिनियम 1986 के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के किसी बच्चे को जोखिमपूर्ण रोजगार अथवा अन्य रोजगार में नियुक्त किया जाना अपराध है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. राखी मिश्रा ने कहा कि बच्चों से मजदूरी कराना उनके बचपन, क्षमता और आत्मसम्मान को छीनना है जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक या नैतिक कल्याण के लिए हानिकारक है। शिक्षिका कविता कनौजिया ने कहा कि बालश्रम समाज के लिए अभिशाप है। छात्रा आकांक्षा ने बालश्रम को सामाजिक कुरीति कहा। छात्रा रौनक ने कहा कि यह बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करता है। इस मौके पर युविका, हर्षिता, अनन्या, दिशा, कामिनी, श्वेता, शालिनी, हंसराज, कोटिल्य आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।