बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस क्विज में अध्ययनरत चिकित्सकों ने किया प्रतिभाग
Pilibhit News - समाधान आईएपीटी अन्वेषिका के तत्वावधान में ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. वर्षा कुमारी, डॉ. प्रियंका कुमारी...

समाधान आईएपीटी अन्वेषिका के तत्वावधान में ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर चिकित्सा उपाधि के लिए अध्ययनरत चिकित्सकों के मध्य बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्विज में डॉ. वर्षा कुमारी, डॉ. प्रियंका कुमारी और डॉ. हर्षित कुमार ने सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए। डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 अप्रैल को बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस मनाया जाता है। डॉ.अजय अग्रवाल ने बताया कि 2025 बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस की थीम है बौद्धिक संपदा अधिकार और संगीत, हम बौद्धिक संपदा की धड़कन को महसूस करें। आज का दिन कला और अधिकारों दोनों का उत्सव है। क्विज प्रतियोगिता अन्वेषिका के समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।