बैंक से नहीं मिल पा रहा दुर्घटना कवर बीमा का लाभ, शिकायत
Pilibhit News - पूरनपुर की कृष्णा देवी ने आरोप लगाया है कि बैंक ने उनके पति अमित त्रिवेदी के दुघर्टना बीमा कवर का लाभ नहीं दिया। अमित की 18 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जबकि वे ड्यूटी पर थे। सभी...

पूरनपुर। शहर के मोहल्ला कायस्थान निवासी कृष्णा देवी ने शहर की बैंक पर दुघर्टना बीमा कवर का लाभ न देने का आरोप लगाया है। प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उनके पति अमित त्रिवेदी होमगार्ड में तैनात थे। 18 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। उस समय वे ड्यूटी पर तैनात थे। दुघर्टना बीमा कवर 30 लाख रुपये के लिए आवेदन किया था। इसके लिए बैंक की ओर से मांगे गए सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। आरोप है कि बैंक की ओर से चक्कर कटवाए गए। इसके बाद समय निकल जाने की बात कहते हुए इंकार कर दिया गया। मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए बीमा कवर का लाभ दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।