Bank Accused of Denying Accident Insurance Claim for Deceased Homeguard s Family बैंक से नहीं मिल पा रहा दुर्घटना कवर बीमा का लाभ, शिकायत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBank Accused of Denying Accident Insurance Claim for Deceased Homeguard s Family

बैंक से नहीं मिल पा रहा दुर्घटना कवर बीमा का लाभ, शिकायत

Pilibhit News - पूरनपुर की कृष्णा देवी ने आरोप लगाया है कि बैंक ने उनके पति अमित त्रिवेदी के दुघर्टना बीमा कवर का लाभ नहीं दिया। अमित की 18 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जबकि वे ड्यूटी पर थे। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 28 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
बैंक से नहीं मिल पा रहा दुर्घटना कवर बीमा का लाभ, शिकायत

पूरनपुर। शहर के मोहल्ला कायस्थान निवासी कृष्णा देवी ने शहर की बैंक पर दुघर्टना बीमा कवर का लाभ न देने का आरोप लगाया है। प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उनके पति अमित त्रिवेदी होमगार्ड में तैनात थे। 18 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। उस समय वे ड्यूटी पर तैनात थे। दुघर्टना बीमा कवर 30 लाख रुपये के लिए आवेदन किया था। इसके लिए बैंक की ओर से मांगे गए सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। आरोप है कि बैंक की ओर से चक्कर कटवाए गए। इसके बाद समय निकल जाने की बात कहते हुए इंकार कर दिया गया। मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए बीमा कवर का लाभ दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।