डीएम ने पेयजल योजना के कार्यों का किया निरीक्षण
Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने गांव हिम्मतनगर में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। पाइपलाइन और अन्य कार्य रामनवमी के कारण बंद पाए गए। डीएम ने अधिशासी अभियंता को सभी बकाया कार्य...

ब्लाक मरौरी क्षेत्र के गांव हिम्मतनगर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना का डीएम संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जलाशय का कार्य प्रगति पर पाया गय। अन्य कार्य जैसे पाइपलाइन, गृह संयोजन एवं सड़क निर्माण कार्य बंद पाया गया। इस बारे में अधिशासी अभियंता ने बताया कि रामनवमी त्योहार के कारण श्रमिक उपलब्ध न होने की वजह से कार्य बंद है। डीएम ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि अविलंब योजना के सभी बकाया कार्योँ को शुरू कर पूरा कराएं, जिससे योजना को जन उपयोगी बनाया जा सके। इस मौके पर अधिशासी अभियंता मनीष गंगवार, सहायक अभियंता,जूनियर इंजीनियर, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।