Inspection of Cattle Shelters Adequate Resources Ensured for Stray Cattle नोडल अधिकारी ने गोशालाओं में परखीं व्यवस्थाएं, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInspection of Cattle Shelters Adequate Resources Ensured for Stray Cattle

नोडल अधिकारी ने गोशालाओं में परखीं व्यवस्थाएं

Pilibhit News - विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने विकास खण्ड पूरनपुर के अस्थाई पशु आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, और सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गोशालाओं में पर्याप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 26 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
नोडल अधिकारी ने गोशालाओं में परखीं व्यवस्थाएं

विशेष सचिव, नगर विकास/नोडल अधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने दूसरे दिन विकास खण्ड पूरनपुर के अस्थाई पशु आश्रय स्थल माधोटांडा समेत अन्य गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नियमित गोवंशों की देखरेख के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि गोशाला में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। ग्राम पंचायत माधोटांडा के अंतर्गत गांव परशुरामपुर में संचालित गोशाला की क्षमता 90 गोवंश की है, जिसके सापेक्ष 111 गोवंश संरक्षित पाए गए। लू से बचाव के लिए टाट के बोरे लगाए गए हैं।

टिनशेड में पंखे लगे हैं। प्रांगण में छायादार वृक्ष हैं। गोशाला को चारों तरफ से सुरक्षित किया गया है। मौके पर 296 कुंतल भूसा एवं 252 किलो चोकर उपलब्ध था। हरे चारे के लिए नेपियर घास एवं बाजरे को चार एकड़ भूमि में बोया हुआ है। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में तीन लाभार्थियों से सत्यापन किया गया। उन्होंने अवगत कराया गया कि 1500 महीने उनको प्राप्त हो रहा है और उनका गोवंश स्वस्थ है। ताजा स्वच्छ पानी, बिजली आदि की व्यवस्था ठीक है। नगर पंचायत पकड़िया नौगवां में नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। गोशाला की क्षमता 80 गोवंश की है, जिसके सापेक्ष 71 गोवंश संरक्षित मिले। वर्मी कंपोस्ट भी बनाया जा रहा है। वर्मी कंपोस्ट को बिक्री कर गोशाला की आमदनी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर डीडीओ संजय कुमार, सीवीओ, सचिव सहित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।