फुटबाल में अरावली हाउस और खो-खो में हिमालया हाउस प्रथम
Pilibhit News - बेनहर पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस गेम्स का आयोजन हुआ, जिसमें जूनियर विंग में फुटबॉल और खो-खो प्रतियोगिताएं हुईं। फुटबॉल में अरावली हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खो-खो में हिमालया हाउस विजेता...

बेनहर पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस गेम्स में जूनियर विंग फुटबॉल (बालक) और खो-खो (बालिका) प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। फुटबाल में अरावली हाउस और खो-खो में हिमालया हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटर हाउस स्पोर्ट्स में कक्षा 6 से 8 के बालकों के लिए फुटबॉल और गर्ल्स के लिए खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य करिश्मा सैहमी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पहले मैच में सतपुरा ने हिमालय हाऊस को हराया। दूसरे मैच में अरावली, तीसरे मैच में विंध्या हाउस ने हिमालया को हरा दिया। फुटबॉल टूर्नामेंट में अरावली हाउस प्रथम स्थान, सतपुरा हाउस द्वितीय स्थान और विंध्या हाउस तृतीय स्थान पर रहा। इंटर हाउस खो-खो बालिका प्रतियोगिता के फाइनल में प्रथम स्थान हिमालया हाउस, द्वितीय स्थान पर विंध्या हाउस और तीसरे स्थान पर सतपुरा हाउस की टीम विजयी घोषित हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।