स्थानीय विकास में पंचायत की भूमिका को सम्मान देना: डॉ.गंगवार
Pilibhit News - समाधान विकास समिति के तत्वावधान में जहानाबाद इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रबंधक डॉ. नरेश चन्द्र गंगवार ने...

समाधान विकास समिति के तत्वावधान में जहानाबाद इंटर कॉलेज जहानाबाद में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जाने ग्राम पंचायत विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रबंधक डॉ. नरेश चन्द्र गंगवार ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्देश्य पंचायत की भूमिका को प्रोत्साहित करना है। स्थानीय प्रशासन में जन भागीदारी को बढ़ावा देना और स्थानीय विकास में पंचायत की भूमिका को सम्मान देना है। प्रधानाचार्य रोहतास कुमार गंगवार ने ग्राम सभा और ग्राम पंचायत में अंतर बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में निर्धारित वोटर ग्राम सभा का निर्माण करते हैं, जबकि चुने गए सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत बनाते हैं। विकास के लिए ग्राम पंचायत में अनेक समितियां का निर्माण किया जाता है। महिला और अनुसूचित जाति के सदस्यों का होना अनिवार्य है। समिति के संदर्भित व्यक्ति लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 17 लक्ष्य निर्धारित किए गए थे, जिन्हें 2030 तक प्राप्त करना था। इन्हें सतत विकास लक्ष्य कहते हैं। स्थानीय आवश्यकता के अनुसार इन 17 लक्षणों को 9 लक्ष्यों में स्थानीयकृत कर दिया गया है। इस मौके पर शिक्षक राजाराम भारती, वीरेंद्र बाबू, सर्वेश कुमार, सरिता गंगवार, सोनमती गंगवार, हरिओम बाजपेई आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।