Police Hunt for Fugitive Cow Smuggling Accused After Shootout in Pooranpur गोकशी में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Hunt for Fugitive Cow Smuggling Accused After Shootout in Pooranpur

गोकशी में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

Pilibhit News - पूरनपुर में पुलिस ने दो फरार गोवध आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाई है। हाल ही में चार स्थानों पर गोवंश के अवशेष मिले थे, जिससे माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने मुठभेड़ में आठ तस्करों को पकड़ा, लेकिन दो भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 28 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
गोकशी में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

पूरनपुर, संवाददाता। पुलिस मुठभेड के दौरान फरार हुए दो गोवध आरोपियों को लेकर टीम को लगाया गया है। टीम की ओर से गिफ्तारी के लिए लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। हालांकि अभी किसी भी आरोपी का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। गत दिनों में शहर के आसपास गांवों में तीन दिनों के भीतर चार स्थानों पर गोवंश के अवशेष बरामद किए गए थे। इससे माहोल भी बिगड़ रहा था। वहीं तस्करों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती भी बना हुआ था। ऐसे में पुलिस की अलग-अलग टीमें तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने इसके बाद खमरिया गांव के पास मुठभेड में आठ तस्करों को पकड़ लिया था। इसमें एक के पैर में गोली भी लगी थी। मौके से दो तस्कार भाग गए थे। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। यह टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक इसमें कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सके हैं। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।