Power Outages in Pilibhit Residents Face Extended Blackouts Amid Faults फाल्ट दर फाल्ट, बिजली गुल ने बढ़ाई बेचैनी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPower Outages in Pilibhit Residents Face Extended Blackouts Amid Faults

फाल्ट दर फाल्ट, बिजली गुल ने बढ़ाई बेचैनी

Pilibhit News - पीलीभीत में गर्मी के मौसम में बिजली फाल्ट और कटौती के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई मोहल्लों में चार घंटे से अधिक बिजली कटौती हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 24 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
फाल्ट दर फाल्ट, बिजली गुल ने बढ़ाई बेचैनी

पीलीभीत। गर्मी के बीच बिजली के फाल्ट और बिजली की आवाजाही के चलते लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ा। कई मोहल्लों में तो एक से दो घंटे के तक बिजली कटौती के दावों के बीच चार चार घंटे से अधिक बिजली कटौती हुई। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानियों को बयां किया और राहत दिलाते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। सर्दियों के दिनों से चल रहा रिवैंप समेत बिजली के तारों में मरम्मत कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। यही वजह है बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कतें हो रही हैं। बुधवार देर रात्रि आयुर्वेदिक कॉलेज में बिजली नहीं आने से लोगों को दिक्कतें रहीं। साथ ही अशरफ खां मोहल्ले में और फलीखाने में बार बार बिजली आने और जाने का सिलसिला चलता रहा। टीमों ने दौड़ कर फाल्ट को चेक किया तो ट्रांसफार्मर में परेशानी सामे आई। फीलखाने में गौसिया मस्जिद के आसपास के घरों मे वोल्टेज डाउन आने की शिकायत आम हो गई। रात में ही करीब ढाई बजे खकरा फीडर की बिजली गुल हो गई। हैदरी मस्जिद के पास भी काफी देर तक लाइट न आने की समस्याएं रहीं। बताया गया कि ट्रांसफार्मर के फाल्ट के चलते दिक्कतें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।