Rising Anger Among Residents Over Delay in Flood Prevention Work on Sharda River नदी पर शुरू नहीं हुए बाढ़ बचाव कार्य, लोगों का टूट रहा सब्र, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRising Anger Among Residents Over Delay in Flood Prevention Work on Sharda River

नदी पर शुरू नहीं हुए बाढ़ बचाव कार्य, लोगों का टूट रहा सब्र

Pilibhit News - प्रशासनिक व बाढ़ खंड के अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद शारदा नदी पर बचाव कार्य न होने से लोग नाराज हैं। भाकपा माले ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों ने तटबंध बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 6 March 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
नदी पर शुरू नहीं हुए बाढ़ बचाव कार्य, लोगों का टूट रहा सब्र

प्रशासनिक व बाढ़ खंड के अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद भी अब तक शारदा नदी पर बाढ़ बचाव कार्य शुरू न होने से लोगों में रोष है। उनके सब्र का बांध टूटने लगा है। इस संबंध में भाकपा माले द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। इसमें जल्द कार्य न शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, राहुलनगर मजदूर बस्ती, खिरकिया बरगदिया, कालोनी नंबर छह के लोग लंबे समय से शारदा नदी की बाढ़ और कटान की समस्या का सामना करते चले आ रहे हैं। पिछले साल चंदिया हजारा के खेल मैदान पर चंदिया हजारा क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन हुआ। इसपर नदी पर ड्रेजिंग द्वारा चैनेलाइजेशन कार्य के अलावा बाढ़ खंड द्वारा 15 सौ मीटर का डोला बनाया गया। बावजूद इसके बाढ़ की समस्या दूर नहीं हुई। इस साल भाकपा माले द्वारा राहुलनगर के ग्रामीणों के सहयोग से धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारियों ने धनाराघाट से खिरकिया बरगदिया तक तटबंध बनाने, बाढ़-कटान पीड़ितों को मुआवजा देने आदि की मांग की है। यह आंदोलन करीब 101 दिन तक। इस दौरान 24 जनवरी को भाकपा माले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ तहसील पहुंचकर सामूहिक भूख हड़ताल की। उस दिन तहसील प्रशासन व बाढ़ खंड के अधिकारियों ने 20 मार्च तक कार्य कराने की बात कही जो अब तक शुरू नहीं किया गया है। इससे बाढ पीड़ित आंदोलनकारियों में रोष है। ऐसा भाकपा जिला सचिव देवाशीष राय ने कहा है। उन्होंने बताया कि जल्द बचाव कार्य शुरू न होने पर भाकपा माले द्वारा ग्रामीणों के साथ फिर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों मे सईद खां, अफरोज आलम, महिला नेता कांती देवी, सोनिया देवी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।